जवा विद्यालय के दो शिक्षक निलंबित, अनाधिकृत पद मुद्रा एवं हस्ताक्षर का कर रहे थे दुरूपयोग
राहुल तिवारी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ संवाददाता
रीवा (जवा) : अनाधिकार चेष्टा किसी को भी नुकसान अपयश प्रदान कर सकती है।अपनी जिम्मेदारी निर्वहन के वजाय दूसरों के कर्तव्यों का अतिक्रमण चाहे चोरी छिपे ही क्यों न हो असंवैधानिक एवं गैर कानूनी कृत्य के दायरे में आता है।और अगर ऐसा कृत्य शिक्षक के द्वारा किया जाय तो निश्चित रूप से यह और ही घृणित कृत्य कहलाने लायक होगा।ऐसे ही कृत्य के चलते जवा के अनुदान प्राप्त विद्यालय के दो शिक्षक निलंबित कर दिए गए ।
रीवा (जवा) : अनाधिकार चेष्टा किसी को भी नुकसान अपयश प्रदान कर सकती है।अपनी जिम्मेदारी निर्वहन के वजाय दूसरों के कर्तव्यों का अतिक्रमण चाहे चोरी छिपे ही क्यों न हो असंवैधानिक एवं गैर कानूनी कृत्य के दायरे में आता है।और अगर ऐसा कृत्य शिक्षक के द्वारा किया जाय तो निश्चित रूप से यह और ही घृणित कृत्य कहलाने लायक होगा।ऐसे ही कृत्य के चलते जवा के अनुदान प्राप्त विद्यालय के दो शिक्षक निलंबित कर दिए गए ।
अनुदान प्राप्त जवा जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवा मे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण रीवा के आदेशानुशार प्राचार्य का प्रभार वरिष्टता के आधार पर वरिष्ट व्याख्याता शिवबदन चतुर्वेदी को सौपे जाने के बाद भी विद्यालय के शिक्षक कमलेश्वर प्रसाद मिश्रा द्वारा विद्यालय के महत्वपूर्ण अभिलेखो में प्राचार्य पद की मुद्रा का दुरूपयोग कर अनाधिकृत रूप से प्राचार्य के हस्ताक्षर करने के आरोप में एवं इसी तरह कनिष्ट सहायक शिक्षक त्रिभुवन नाथ तिवारी द्वारा स्वयंमेव प्रधानाध्यापक बनकर शील एवं हस्ताक्षर का दुरुपयोग करने के कारण विद्यालय का खाता बंद हो जाने से लगभग एक माह से विद्यालय के विद्यार्थीयो का मध्यान्ह भोजन बंद होना पाया गया। जो घोर एवं गम्भीर कदाचार की श्रेणी आता है।
जिस कारण विद्यालय समिति ने उक्त शिक्षकों को निलंबित कर दिया।समिति के सचिव शिवबालक पाण्डेय के हस्ताक्षरित कार्यालयीन आदेश क्रमांक -अनु /निल/2017/13 के द्वारा दोनो कर्मचारियो को निलम्बित कर वरिष्ट अधिकारीयो को आदेश की प्रति भेज दी गई।तथा निलम्बन अवधि मे समिति कार्यालय मुख्यालय जवा मे नियत किया गया है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com