-->

Breaking News

मीडिया से बच रहे कोहली-अनुष्का को सानिया मिर्जा ने दी खास सलाह



कोलकाताः टेनिस खिलाड़ी सनिया मिर्जा ने हाल ही में शादी करने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को ‘अछ्वुत’ बताते हुए उन्हें मीडिया का सामना सहीं तरीके से करने की सलाह दी। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का ने मीडिया से बचते हुए इटली में शादी की। शादी के चार दिन बाद भी सोशल मीडिया पर ‘विरूष्का’ (विराट और अनुष्का के नामों से बना) ट्रेंड कर रहा है।

करना होगा मीडिया का सामना
सानिया ने यहां कहा, ‘‘ बड़े लोगों की शादियों में थोड़ी जटिलता होती है क्योंकि उन्हें बाहरी दुनिया से भी निपटना होता है, यह सिर्फ खुद तक सीमित नहीं होता।’’  पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया ने कहा, ‘‘उन्हें (विराट-अनुष्का) मीडिया के बारे में पता था इसलिये वे इटली गये, हालांकि किसी समय उन्हें मीडिया का सामना करना होगा।’’  शादी को ‘तनावपूर्ण’ बताते हुये सानिया ने कहा, ‘‘ मुझे ऐसे समय में मीडिया का प्रचार बिल्कुल पसंद नहीं। शादी को लेकर पहले ही इतना तनाव होता है। मेरी बहन की शादी हुई, यह हाई प्रोफाइल नहीं था लेकिन फिर भी काफी तनावपूर्ण था।’’ 

सानिया ट्विटर के जरिये 12 दिसंबर को विराट और अनुष्का को सबसे पहले बधाई देने वालो में थी। उन्होंने कहा, ‘‘ यह कमाल की बात है कि विराट और अनुष्का दोनों एक दूसरे के साथ लंबे समय से है और इससे अच्छा क्या हो सकता कि एक दूसरे से प्यार करने वाले शादी करें।’’  उन्होंने कहा, ‘‘ मैं दोनों की निजी तौर पर जानती हूं। एक साथ वे दोनों कमाल के हैं। अलग-अलग भी वे कमाल के हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।  सानिया से जब 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में होने वाले रिसेप्शन में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता, मैं उस समय देश में नहीं रहूंगी। मैं 21 दिसंबर को जा रहीं हूं। उस दौरान मैं दुबई में रहूंगी।’’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com