सपाक्स युवा संगठन का किया गया विस्तार, गठित हुई जिला इकाई
एमपी ऑनलाइन न्यूज़ के संचालक प्रवीण तिवारी को बनाया गया जिला सोशल मीडिया प्रभारी
भोपाल : सपाक्स युवा संगठन की आज की विस्तार बैठक में भोपाल सपाक्स प्रांतीय कार्यालय में भोपाल जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई एवं भोपाल की 5 विधानसभाओं के संयोजकों के नामों की घोषणा की गई साथ ही साथ अन्य जिलों के संयोजकों के नामों की भी घोषणा की गई । जल्द ही अन्य जिलों की कार्यकारिणी एवं संयोजकों के साथ भोपाल की दो विधानसभाओं के संयोजकों के नामो की भी घोषणा की जायेगी ।
इसके साथ ही सपाक्स युवा संगठन की आगे की रणनीति भी तैयार की गई जिसमे छात्रों एवं युवाओ के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
भोपाल : सपाक्स युवा संगठन की आज की विस्तार बैठक में भोपाल सपाक्स प्रांतीय कार्यालय में भोपाल जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई एवं भोपाल की 5 विधानसभाओं के संयोजकों के नामों की घोषणा की गई साथ ही साथ अन्य जिलों के संयोजकों के नामों की भी घोषणा की गई । जल्द ही अन्य जिलों की कार्यकारिणी एवं संयोजकों के साथ भोपाल की दो विधानसभाओं के संयोजकों के नामो की भी घोषणा की जायेगी ।
इसके साथ ही सपाक्स युवा संगठन की आगे की रणनीति भी तैयार की गई जिसमे छात्रों एवं युवाओ के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
भोपाल जिला कार्यकारणी
1. शैलेन्द्र तिवारी जिला अध्यक्ष
2. रंजीत मारण जिला उपाध्यक्ष
3. युवराज सिंह राजपूत जिला उपाध्यक्ष
4. दीक्षा दुबे जिला उपाध्यक्ष
5. अभिषेक सिंह चंदेल जिला सचिव
6. अमन रघुवंशी। जिला कोषाध्यक्ष
7. अधिवक्ता सचिन कुशवाहा कानूनी सलाहकार
8. सचिन श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी
9. नितिन रघुवंशी जिला मीडिया प्रभारी
10 . प्रवीण तिवारी जिला सोशल मीडिया प्रभारी
11. प्रवीण चौबे जिला सयोजक रोजगार एवं कौशल प्रकोष्ठ
12. राहुल नागर जिला सयोजक रोजगार एवं कौशल प्रकोष्ठ
13. भरत राजपूत जिला सयोजक रोजगार एवं कौशल प्रकोष्ठ
14. सौरभ सिंह चौहान जिला सयोजक छात्र प्रकोष्ठ
15. दुबेश मीणा जिला सयोजक छात्र प्रकोष्ठ
16. मनमोहन लखेरा जिला सयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ
बलराम तिवारी - प्रान्तीय सोशल मीडिया प्रभारी
भोपाल जिला संयोजक विधानसभा वार
1. संदीप श्रीवास्ताव संयोजक गोविंदपुरा विधानसभा
2. संदीप रघुवंशी संयोजक गोविंदपुरा विधानसभा
3. विनय शर्मा संयोजक हुजूर विधानसभा
4. अभिषेक सिंह संयोजक हुजूर विधानसभा
5. अंबर जैन संयोजक नरेला विधानसभा
6. प्रदीप नामदेव संयोजक नरेला विधानसभा
7. सतेंद्र सिंह संयोजक दक्षिण पश्चिम विधानसभा
8. दीपक पांडेय संयोजक दक्षिण पश्चिम विधानसभ
9. श्याम जी मिश्रा संयोजक मध्य क्षेत्र विधानसभा
10. प्रेम प्रकाश चतुर्वेदी संयोजक मध्य क्षेत्र विधानसभा
जिले वार संयोजक
1. लवकेश श्रीवास्तव सागर
2. राहुल तिवारी सागर
3. अनुराग तिवारी गढ़ाकोटा/सागर
4. आशीष भार्गव सिहोर
5. अमित परिहार नसरुलगंज/सिहोर
6. शुभम सिंह कुशवाहा श्यामपुर/सिहोर
7. विक्रम मिश्रा गौहरगंज/रायसेन
8. राघवेंद्र पटेल मंडीदीप/रायसेन
9. सौरभ दुबे बेगमगंज/रायसेन
10. रुद्र शर्मा विदिशा
11. प्रमेन्द्र शर्मा विदिशा
12. प्रदीप शर्मा सिरोंज/विदिशा
13. त्रिम्बेश्वर तिवारी सतना
14. श्रीकांत गौतम सतना
15. अंकित मिश्रा रीवा
16. लालजी पटेल अनूपपुर
17. प्रशांत चौहान ग्वालियरप्रेम
18. प्रदीप सिंह परमार इंदौर
19. शिवशंकर मिश्रा इंदौर
20. बालमुकुंद दुबे पिपरिया/होशंगाबाद
21. केवल सिंह तोमर नरसिंहगढ़/राजगढ़
22. प्रेम शंकर तिवारी सीधी
23. रविन्द्र कुमार पांडेय सीधी
24. शिद्यार्थ गौतम सीधी
25. दादूलाल यादव सीधी
26.पूजा तिवारी सीधी
27.अनूप मिश्रा शहडोल

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com