राहुल की ताजपोशी से जश्न में डूबे कांग्रेसी, ढोल-नगाड़े पर जमकर थिरके
भोपाल। राहुल गांधी के एआईसीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते ही पूरे देश की तरह मध्यप्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी भी जश्न में डूब गए हैं। राहुल गांधी की ताजपोशी के साथ एमपी कांग्रेस कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया और ढोल-नगाड़ों के साथ अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
कांग्रेस का मानना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और कांग्रेस एक नए स्वरूप में नजर आएगी। एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि सवा सौ साल पुराने एक राजनीतिक दल की कमान एक युवा चेहरे को सौंपी है।
प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि देश के 65 फीसदी युवा मतदाताओं के लिए ये हर्ष की बात है कि एक राजनीतिक दल ने युवा को आगे बढ़ाया है। कांग्रेस के इस फैसले से बेहतर परिणाम सामने आएंगे। आज कांग्रेस के अंदर नई ऊर्जा का संचार हुआ है, जिसके परिणाम हमें आने वाले चुनावों में देखने को मिलेंगे।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com