-->

सरे राह लकडी व्यापारी की गुुडां गर्दी आदिवासी को पुलिस के सामने पीटा आई गंभीर चोेट

सरे राह लकडी व्यापारी की गुुडां गर्दी

आदिवासी को पुलिस के सामने पीटा आई गंभीर चोेट

अनूूपपुर/ प्रदीप मिश्रा -8770089979



चचाई थाना अन्तर्गत ग्राम बरगवां में एक आदिवासी के साथ सरे राह मारपीट करने का मामला सामने आया है जहां लकडी व्यापारी पैसेे के दम पर कानून को धता बताकर सरे राह पुलिसस के सामने कानून का मजाक उडाते हुुए मारपीट किया गया है जहां पीडित नेे आदिवासी थाने मेें जाकर न्याय ककी गुहार लगाई है व लकडी व्यपारी पर कार्यवाही की मांग की है ग्राम बरगवां निवासी हीरालाल पिता गोरेेलाल उम्र 33 वर्ष ने पूरी आपबीती सुनातेे हुए बताया कि मैं मजदूरी कर अपना जीवकोपार्जन करता हूं व घर से गरीब हूं मेेरी इतनी हिम्मत नही कि मैैं किसी सेे उलझू हीरालाल ने बताया कि मैं अमलाई मोबाइल लेनेे गया था व अमलाई बजार होते हुए घर को लौट रहा था तभी लगभग 10 बजे मुझे डेली फार्म मोेेड के पास सोमनाथ गुप्ता बरगवां मिला व मुझे रूका कर बेेवजह मारपीट करनेे लगा सोमनाथ का कहना था कि तू मेरी गाडी रोेकता है वहीं सोमनाथ मुझे जातिगत गाली देते हुए डंडेे से पीटनेे लगा व मुुझे जान सेे मारने की कोषिष कर रहा था हीरालाल नेे कहा कि अगर बीच बचाव गोलू न आता तो सोेमनाथ मुझे मार डालता मैंने पैर पडते हुए कारण पूछा लेकिन सोमनाथ पुलिस को बुलाकर पुलिस के सामने मारपीट करनेे लगा वहीं चचाई्र पुुलिस मुझे गाडी में बैठा चचाई घुमाने लगेे व रास्ते में छोड दिए सोमनाथ पैसे सेे संपन्न व्यक्ति है और मैं गरीब आदिवासी क्या करता मामले से आहत होेकर हीरालाल बैगा अनूपपुर आ.जा.क आदिवासी थानाा पहुंचा जहां उसका मेेडिकल भी हुआ हीरालाल के हाथ पैर व पीठ में चोंट आई है अब हीरालाल को न्याय का इंतजार है क्योकि पैसेे से मजबूत सोमनाथ मामले कोे रफादफा करने के फिराक में है जहां आदिवासी थाना पुुलिस इस पर क्या गंभीरता दिखाती है अब इसका इंतजार हीरालाल को है ।


इनका कहना है
आदिवासी को हमारे पास भेजिए दिखवाते है।
सुनील जैन एस.पी. अनूपपुर


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com