IPL 2018 : धोनी का CSK में वापसी का रास्ता हुआ साफ, पांच खिलाड़ी होंगे रिटेन
मुंबई : आईपीएल के नए सीजन में एमएस धोनी के वापस चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलने का रास्ता साफ हो गया है. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने सुप्रीम कोर्ट की बनाई प्रशासकों की समिति के साथ मिलकर फैसला किया है कि लीग में वापसी कर रही दोनों टीमें यानी चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स अपने उन खिलाड़ियों को जो अभी किसी टीम का हिस्सा नहीं है, अपनी टीम में रिटेन कर सकती हैं.
बोर्ड ने फैसला किया है कि प्लेयर रिटेंशन और राइट टू मैच के की बदौलत दोनों टीमें अपने पांच खिलाड़ियों को वापस पा सकती हैं. राइट टू मैच का मतलब यह है कि किसी खिलाड़ी की जो सर्वाधिक बोली लगी हो उसके बराबर कीमत चुका कर वह फ्रेंचाइजी अपने क्रिकेटर को वापस पा सकती है.
साल 2013 हुई स्पॉट फिक्सिंग के बाद दो टीमों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. इनके स्थान पर दो सालों के लिए गुजरात लॉयंस और पुणे सुपरजायंट्स के नाम से दो नई टीमें लीग में शामिल की गईं थी. धोनी उन दो सालों के लिए पुणे की टीम की ओर से खेले थे. इस दौरान टीम के मालिकों के साथ धोनी की अनबन की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं थीं.
बोर्ड ने अगले साल होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए फ्रेंचाइजीज के सेलरी बजट में भी इजाफा करते हुए इसे 66 करोड़ से बढ़ा कर 80 करोड़ रुपए कर दिया है.
बोर्ड ने फैसला किया है कि प्लेयर रिटेंशन और राइट टू मैच के की बदौलत दोनों टीमें अपने पांच खिलाड़ियों को वापस पा सकती हैं. राइट टू मैच का मतलब यह है कि किसी खिलाड़ी की जो सर्वाधिक बोली लगी हो उसके बराबर कीमत चुका कर वह फ्रेंचाइजी अपने क्रिकेटर को वापस पा सकती है.
साल 2013 हुई स्पॉट फिक्सिंग के बाद दो टीमों राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. इनके स्थान पर दो सालों के लिए गुजरात लॉयंस और पुणे सुपरजायंट्स के नाम से दो नई टीमें लीग में शामिल की गईं थी. धोनी उन दो सालों के लिए पुणे की टीम की ओर से खेले थे. इस दौरान टीम के मालिकों के साथ धोनी की अनबन की खबरें भी खूब चर्चा में रहीं थीं.
बोर्ड ने अगले साल होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए फ्रेंचाइजीज के सेलरी बजट में भी इजाफा करते हुए इसे 66 करोड़ से बढ़ा कर 80 करोड़ रुपए कर दिया है.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com