-->

IND vs SL: तीसरा टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज



नई दिल्ली : श्रीलंका ने ​फिरोज़शाह कोटला में खेले गए तीसरे टेस्ट को ड्रॉ करा लिया है. मैच की चौथी पारी में 410 रन का लक्ष्य लेकर उतरी श्रीलंकाई टीम की इस सफलता में धनंजय डिसिल्वा ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 119 रन, रोशन सिल्वा ने नाबाद 74 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ डिकवेला ने नाबाद 44 रन का सहयोग दिया.

हालांकि टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज़ को 1-0 के अंतर से अपने नाम ​कर लिया है जो कि लगातार उसकी 9वीं सीरीज़ जीत है. लेकिन कोलकाता के बाद दिल्ली में भी पारी को देर से घोषित करने के लिए कप्तान विराट कोहली आलोचना का केंद्र बिंदु बन सकते हैं.

वैसे आज श्रीलंका को पहली पारी में शतक लगाने वाले मैथ्यूज और चंडीमल के रूप में दो झटके लगे. मैथ्यूज को जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों एक रन के निजी स्कोर पर कैच कराया तो एक बार फिर संकटमोचक बनने की फिराक में पिच पर लंगर डालकर खेलने की कोशिश कर रहे कप्तान चंडीमल को अश्विन ने अपना शिकार बनाया. चंडीमल को 36 रन पर अश्विन ने बोल्ड आउट किया.

भारत के खिलाफ कोटला टेस्ट में शतकीय पारी के साथ श्रीलंका के धनंजय डिसिल्वा ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह मेहमान बल्लेबाज़ के तौर पर भारत में टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज़ हैं. इससे पहले 1998 में मार्क टेलर ने नाबाद 102 रन और 2007 में यूनुस खान ने नाबाद 107 रन की पारी खेली थी.

नो-बॉल पर मैथ्यूज आउट तो चंडीमल बचे
जिस बॉल पर मैथ्यूज आउट हुए वह नो बॉल थी. दरअसल, मैदानी अंपायर ने बॉल चेक नहीं की थी. हालांकि जब 25 रन के स्कोर पर चंडीमल को जडेजा ने आउट किया तब अंपायर ने बॉल को चेक करके नो-बॉल करार दिया था. इस तरह जडेजा इस पारी में अपना चौथा शिकार करने चूक गये. ​​हालांकि चंडीमल को 36 के स्कोर पर बोल्ड मारकर भारत को बड़ी राहत दिलाई थी.

भारत ने दिया श्रीलंका को 410 रन का लक्ष्य
भारत ने पांच विकेट पर 246 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की. भारत के लिए इस पारी में शिखर धवन ने 67, विराट कोहली ने 50, चेतेश्वर पुजारा ने 49 और रोहित शर्मा ने नाबाद 50 रन का सहयोग दिया. भारत ने श्रीलंका को 410 रन बनाकर मैच जीतने का लक्ष्य दिया है.

पहली पारी में मैथ्यूज और चंडीमल फिर साबित हुए संकटमोचक
जब श्रीलंका ने अपनी  पहली पारी में 14 रन के भीतर अपने दो विकेट गंवा दिए थे तो लगा था कि दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत आसानी से मिल सकती है. लेकिन एंजेलो मैथ्यूज और कप्तान दिनेश चंडीमल ने अपनी छवि के अनुरूप एक बार फिर संकटमोचक का रॉल अदा किया. दोंनो ने चौथे विकेट के लिए 181 रन की पार्टनरशिप करके ना सिर्फ भारत को बैक फुट पर धकेला बल्कि श्रीलंकाई समर्थकों को भरोसा दिलाया कि इस टीमें अभी भी दम बाकी है. मैथ्यूज और चंडीमल ने भारत के खिलाफ भारत में अपना पहला शतक जड़ा.

भारत ने दूसरी पारी 246 रन पर घोषित की
भारतीय टीम ने दूसरी पारी पांच विकेट पर 246 रन बनाकर घोषित की थी. इस पारी में भारत के लिए कप्तान विराट ने 50, पुजारा ने 49,​ शिखर धवन ने 67 और रोहित शर्मा ने नाबाद 50 रन का सहयोग दिया था. जबकि भारत ने अपनी पहली पारी सा​त विकेट पर 536 बनाकर घोषित की थी.उसमें कप्तान विराट कोहली ने 243 रन की मैराथन पारी खेली थी.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com