-->

Breaking News

21 जनवरी को होगा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन

राजकुमार पंत एमपी ऑनलाइन न्यूज़


कलेक्टर ने पंजीयन करा चुके लोगों के साथ-साथ अकस्मात आने वाले लोगों का भी उपचार करने के दिए निर्देश


गुना। कलेक्टर राजेश जैन ने जिला अस्पताल में 21 जनवरी 2018 को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा शिविर में पंजीयन करा चुके लोगों के साथ-साथ अकस्मात आने वाले लोगों का भी परीक्षण एवं उपचार करने की व्यवस्था करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने यह निर्देश शिविर आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में यहां सम्पन्न हुई विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन सह अधीक्षक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।


कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि शिविर में आने वाले लोगों के बैठने की उचित व्यवस्था भी की जाए तथा उन्हें पर्याप्त मार्गदर्शन देने की व्यवस्था की जाए, ताकि वे इधर-उधर 


भटकें नहीं। कलेक्टर ने कहा कि मरीजों को शिविर में लाने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर ने शिविर में मरीजों को नागरिकोचित सुविधाएं जुटाने में मदद करने का स्वयंसेवी संगठनों से आग्रह किया। कलेक्टर ने कहा कि कटे-फटे होठों वाले बच्चों के ऑपरेशन के बाद फॉलोअप एक्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के बाद फॉलोअप एक्शन का प्रावधान भी रखा जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी व्यवस्थाएं की जाएं कि शिविर में आने वाले मरीजों को कम-से-कम असुविधा हो। 


नि:संतान महिलाओं को अधिक संख्या में बुलवाने के निर्देश


कलेक्टर ने नि:संतान महिलाओं को अधिक संख्या में उक्त शिविर में बुलवाने की व्यवस्था करने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए, ताकि अधिक-से-अधिक नि:संतान महिलाएं शिविर का लाभ उठा सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नि:संतान महिलाओं के इलाज के लिए शिविर में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर भोपाल एवं भण्डारी हॉस्पीटल इन्दौर के चिकित्सा विशेषज्ञ भाग लेंगे। न्यूरोलॉजी, केंसर हेतु अर्टेमिस हॉस्पीटल गुडग़ांव तथा न्यूरोलॉजी, स्पाईन, हैड इंजरी के सर्वोत्तम हॉस्पीटल भोपाल के चिकित्सा विशेषज्ञ तथा ह्मदय रोग हेतु नारायण ह्मदयालय अहमदाबाद के चिकित्सा विशेषज्ञ भाग लेंगे। इसके अतिरिक्त ह्मदयरोग, हिप एण्ड नी रिप्लेसमेंट, ऑर्थो, ईएनटी हेतु एलएन मेडीकल कॉलेज एण्ड जेके हॉस्पीटल भोपाल, कटे-फटे होंठ एवं तालू, न्यूरॉलोजी, नेत्र रोग आदि हेतु चिरायु हॉस्पीटल भोपाल जैसे अस्पतालों के चिकित्सा विशेषज्ञ शिविर में शामिल होंगे। राज्य बीमारी सहायता निधि के अन्तर्गत बीपीएल कार्डधारी परिवारों का शिविर में निशुल्क उपचार होगा। इनमें कैंसर सर्जर, कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी, ह्मदय शल्य क्रिया, रीनल सर्जरी एवं रीनल ट्रांसप्लांट, घुटना बदलना, हिप ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, वक्ष रोग शल्यक्रिया, स्पाइनल सर्जरी, रेटिनल डिटेचमेंट, ब्रोन सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, पेस मेकर, वेसक्युलर सर्जरी, कंजेनाईटल मॉलफार्ममेशन सर्जरी, एप्लास्टिक एनीमिया, बर्न एण्ड पोस्ट बर्न कॉन्ट्रक्चर एवं क्रानिक रीनल डिसिसेज के मरीज उपचार करा सकेंगे।


राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों का गरीबी रेखा के नीचे न होने पर भी निशुल्क उपचार किया जाएगा। इसके अन्तर्गत न्यूरल ट्यूब दोष, डाउनसिंड्रोम, कटे होंठ एवं फटे तालू, टेलिपेस (क्लब फुट), डेवलपमेंटल डिस्प्लेसिया ऑफ द हिप, जन्मजात श्रवणबाधिता, जन्मजात ह्मदय रोग, रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्युरिटी कमी, रक्ताल्पता विशेष रूप से गंभीर रक्तल्पता, विटामिन ए की कमी (बीटोंट स्पॉट), विटामिन डी की कमी(रिकेटस), गंभीर तीव्र कुपोषण, गण्डमाला(हवपजतम), त्वचा की स्थिति(खुजली, फफूंद,संक्रमण और एक्जिमा), ओटाईटिस मीडिया, रूमोटिक हार्ट डिसीज, रिएक्टिव एयर वे डिसीज, दंत क्षय, ऐंठन विकार, दृष्टिहीन, हियरिंग इम्पेयमेंट(जन्मजात मूक बधिर), न्यूरोमोटर इम्पेयरमेंट, मोटर डिले, संज्ञानात्मक देरी, बोलने में देरी, व्यवहार विकार, सीखने में दोष, एकाग्रता की कमी अतिसक्रियता विकार एवं जन्मजात मोतियाबिंद का इलाज किया जाएगा।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com