-->

Breaking News

सतना जिले में 69 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


अबधबिहारी सिंह "निक्की" एमपी ऑनलाइन न्यूज़
सतना, ब्यूरो : सतना जिले में 69 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जिला मुख्यालय सतना के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ0 राजेन्द्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि डाॅ0 सिंह के ध्वजारोहण करते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड प्रांगण जन गण मन अधिनायक जय हे.......की गूंज से गुजांयमान हो उठा। डाॅ0 सिंह ने कलेक्टर मुकेष कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक राजेष हिंगणकर एवं परेड कमांडर राहुल देवलिया के साथ ख्ुाली जीप में परेंड का निरीक्षण किया। कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओ द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और विभिन्न शासकीय विभागो द्वारा संचालित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओ को प्रर्दशित करने वाली झांकिया भी निकाली गई।
 
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ0 राजेन्द्र कुमार सिंह ने ठीक प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया। डाॅ0 सिंह ने परेड के निरीक्षण के उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संदेश का वाचन किया। परेड में शामिल सशस्त्र बल की टुकडियों ने तीन बार हर्ष फायर किया। परेड कमांडर के नेतृत्व में आयोजित परेड द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। परेड में एस0ए0एफ0 पाॅचवी बटालियन, जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना, एनसीसी सीनियर व्यायज, एन0सी0सी0 गल्र्स, एनसीसी जूनियर व्यायज, एनसीसी0 जूनियर गल्र्स, नेशनल ग्रीन कोर, स्काउट, गाइड, रेडक्रास एवं जूनियर रेडक्रास, षौर्यादल एवं कोटवार दल की टुकडियां सहित कुल 16 प्लाटून शामिल थे। मुख्य अतिथि डाॅ0 सिंह ने शांति एवं उत्साह के प्रतीक गुब्बारे मुक्त आकाश में विचरण हेतु छोडे। समारोह में नगर के 40 विद्यालयों के करीब 3000 छात्र-छात्राओं ने सामूहिक पी0टी0 का प्रदर्शन सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा.....गीत के साथ किया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल के शहीदों के परिजनों का सम्मान मुख्य अतिथि डाॅ0 सिंह ने शाल एवं श्रीफल से किया।
 
झांकियो का प्रर्दषन 
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह मे विभिन्न विभागो द्वारा शासन की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ एवं प्रगतिशील मध्यप्रदेश पर केन्द्रित झांकिया निकाली गई। पुलिस विभाग की 100 डायल योजना, महिला बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि अभियांत्रिकी, स्वास्थ्य, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, जिला उद्योग केन्द्र, पशु चिकित्सा विभाग, जेल विभाग एवं विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कुल 12 झांकियो का प्रर्दषन किया गया।                          
 
पुरस्कार वितरण               
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ0 राजेन्द्र कुमार सिंह ने समारोह में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किया। समारोह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार क्राईस्ट ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल, द्वितीय पुरस्कार षा0 कन्या उ0मा0विद्यालय धवारी और तृतीय पुरस्कार सरस्वती उ0मा0वि0 कृष्णनगर और सात्वना पुरूस्कार स्कालर होम स्कूल सतना को दिया गया। परेड आम्र्ड में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल पुरूष, द्वितीय पुरस्कार नगर सेना को दिया गया। जबकि परेड अनआम्र्ड ग्रुप-ए में प्रथम पुरस्कार नेषनल ग्रीनकोर धवारी, द्वितीय पुरूस्कार एनसीसी सीनियर गल्र्स इन्दिरा कालेज, तृतीय पुरूस्कार एनसी0सी0 जूनियर गल्र्स एमएलबी स्कूल सतना को दिया गया। ग्रुप-बी मे प्रथम पुरूस्कार गाईड, द्वितीय पुरूस्कार शौर्यादल और तृतीय पुरूस्कार जूनिया रेडक्रास बालक तथा कोटवार दल को विषेष पुरूस्कार दिया गया। झांकियो मे प्रथम पुरूस्कार जनजातीय कार्य विभाग, द्वितीय कृषि कल्याण विभाग तृतीय पुरूस्कार जिला ब्यापार एवं उद्योग केन्द्र की झांकी को दिया गया। सामूहिक पी0टी0 प्रदर्शन के लिए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड सामूहिक रूप से जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाॅ0 सिंह ने मेघावी छात्रो, उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया। इस अवसर पर महापौर ममता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, अपर कलेक्टर जे0पी0धुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरण सिंह, वनमण्डलाधिकारी राजीव मिश्रा, नगर निगम के पार्षदगण, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शहीद सैनिकों के परिजन शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक एवं बडी संख्या में स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें तथा आमजन उपस्थित थे। 















No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com