-->

Breaking News

प्रलेस अनूपपुर द्वारा नववर्ष काव्य गोष्ठी का आयोजन

प्रलेस अनूपपुर द्वारा नववर्ष काव्य गोष्ठी का आयोजन

अनूपपुरः-प्रदीप मिश्रा-8770089979

 विगत दिवस प्रगतिषील लेखक संघ इकाई अनूपपुर के तत्वावधान में का0 बिजेन्द्र सोनी के निवास पर काव्य गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महान् क्रान्तिकारी नेता लेनिन की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये तथा हाल ही में दिवंगत साहित्यकार दूधनाथ सिंह को याद करते हुये दो मिनट का मौन रखते हुये उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कवि गोष्ठी की अध्यक्षता श्री आर.पी.तिवारी अपर कलेक्टर अनूपपुर ने की। गोष्ठी में बिलासपुर से पधारे कवि नरेन्द्र कुमार शुक्ला अविकल, जैतहरी से पधारे शायर फैयाज हसन, डाॅ0 परमानंन्द तिवारी सहित पवन छिब्बर, दीपक अग्रवाल, सुधा शर्मा, गिरीष पटेल, डाॅ0 नीरज श्रीवास्तव, मीना सिंह, बिजेन्द्र सोनी एवं रामनारायण पाण्डेय ने अपनी-अपनी रचनाएँ सुनाई। इस अवसर पर प्रलेस के साथी रामचन्द्र नायडू एवं डाॅ0 मनीश सोनी सहित आयुश सोनी की उपस्थिति सराहनीय रही।
     कार्यक्रम के दौरान गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार श्री आर.पी.तिवारी की प्रकाषित कृति ‘‘आंजनेय‘‘ जिसमें भगवान हनुमंत लाल जी की जीवन चरित्र पर आधारित  प्रबंधकाव्यात्मक रचना एवं ‘‘अपलक‘‘ पर चर्चा हुई। पुस्तक के चुनिंदा अंष कवि द्वारा सुनाए गए। कार्यक्रम का संचालन नारायण पाण्डेय सचिव प्रलेस ने की। आभार प्रदर्षन एवं स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा करते हुए फरवरी माह में डाॅ0 नीरज श्रीवास्तव के निवास पर गोष्ठी किये जाने की सूचना प्रलेस के समस्त सदस्यों को दी गई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com