-->

Breaking News

संकल्पित शक्ति के साथ पत्रकार समाज एवं देश की सेवा में आगे आयें जो हम लिख रहे हैं वह कल का इतिहास बनेगा- पत्रकार मयंक चतुर्वेदी

संकल्पित शक्ति के साथ पत्रकार समाज एवं देश की सेवा में आगे आयें

जो हम लिख रहे हैं वह कल का इतिहास बनेगा- पत्रकार मयंक चतुर्वेदी

अनूपपुर/  जनप्रतिनिधि, प्रशासन, न्यायपालिका एवं मीडिया, इन सभी का उद्देश्य एक ही है। समाज एवं देश के विकास में अलग-अलग संसाधनों एवं अपने तरीकों से कार्य करना। पत्रकारिता अन्य क्षेत्रों को आईना दिखाने का कार्य करती है, इसीलिए उसे समाज का दर्पण कहा जाता है। संकल्पित शक्ति के साथ पत्रकार समाज एवं देश की सेवा में आगे आयें। उक्ताशय के विचार अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल रौतेल ने आज जिला जनसंपर्क कार्यालय अनूपपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय पत्रकार कार्यशाला में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। इस अवसर पर उन्होंने मां सरस्वती के उपासक कलमकारों के साथ मां सरस्वती का पूजन-वंदन भी किया। इस कार्यशाला में जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा निर्देशित हिन्दुस्तान न्यूज एजेन्सी के ब्यूरो प्रमुख डाॅ. मयंक चतुर्वेदी विशेषज्ञ वक्ता के रूप में अपना उद्बोधन दिया। वरिष्ठ पत्रकार मयंक चतुर्वेदी ने कहा कि जो आज हम लिख रहे हैं, वह कल का इतिहास बनेगा। पत्रकारिता से आशय स्वान्तः सुखाय एवं दूसरो की चिन्ता करना है। यह तभी संभव है, जब हम अपने अधिकारों के साथ कत्र्तव्यों का भी पालन करें। आपने कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती भरा कार्य है। इस क्षेत्र में आर्थिक समस्याएं सदैव बनी रहती हैं। इसके लिए क्षेत्रीय पत्रकारों को पत्रकारिता के साथ-साथ अपने जीविकोपार्जन के अन्य साधन भी अपनाने चाहिए। चतुर्वेदी ने बताया कि सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं जैसे पत्रकार कल्याण कोष जिसके माध्यम से बीमारी या अन्य आपदा में शासन द्वारा सहायता की जाती है। इसी तरह पत्रकार बीमा योजना का संचालन भी जनसंपर्क विभाग द्वारा किया जाता है। पत्रकारों की सुरक्षा की दिशा में भी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। पत्रकार चतुर्वेदी ने कहा कि कोई भी पत्रकार विश्व स्तर की पत्रकारिता कर सकता है। उसके लिए उसे ऐसी विषय-वस्तु का चयन करके अपनी कलम की धार को तेज करना होगा। आज सोसल मीडिया भी पत्रकारिता का एक माध्यम है। उन्होंने पत्रकारों को सुझाव दिया कि वे ट्विटर, फेसबुक या वेबसाइट के माध्यम से अपनी पहचान बना सकते हैं। आपने बताया कि समाचार का शीर्षक जितना आकर्षक होगा, वह समाचार उतना अधिक पढ़ा जाएगा। इसके बाद समाचार का इन्ट्रो तथा खबर की विश्वसनीयता भी समाचार के प्रमुख पहलू हैं। हमें समाचार लिखने के दौरान संबंधित का वर्जन अवश्य लेना चाहिए। सूत्रों के हवाले से खबर नहीं लिखी जानी चाहिए। कार्यशाला में पत्रकार अजीत मिश्रा, मनोज द्विवेदी, राजेश शिवहरे, ने भी अपने विचार व्यक्त किए। पत्रकार डाॅ. मयंक चतुर्वेदी द्वारा कार्यशाला में विभिन्न पत्रकारों द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब दिया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती का सामूहिक रूप से पूजन-वंदन कर किया गया। जनसम्पर्क अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र द्विवेदी ने पत्रकार कार्यशाला की आवश्यकता, उद्देश्य तथा पत्रकारिता की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। आभार जिला पंचायत के मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com