उपभोक्ता संरक्षण के लिये आयोजित होगी पोस्टर प्रतियोगिता, मिलेंगे इनाम
उपभोक्ता संरक्षण के लिये आयोजित होगी पोस्टर प्रतियोगिता, मिलेंगे इनाम
अनूपपुर / विश्व उपभोक्ता संरक्षरण दिवस आगामी 15 मार्च को मनाया जायेगा। उपभोक्ताओं को जागरूक करने तथा विद्यार्थियों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी देने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। पोस्टर प्रतियोगिता जिले के सभी स्कूलों में 15 जनवरी से चार फरवरी तक आयोजित की जायेगी। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल ने बताया कि पोस्टर ‘देश में डिजिटल बाजार का उद्भव एवं उपभोक्ता पर इसके प्रभाव’ विषय पर बनाये जायेंगे। पोस्टर फुल स्केप कागज पर विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति में बनाये जायेंगे। घर से तैयार मान्य नहीं होंगे। जिला शिक्षाधिकारी 6 फरवरी तक स्कूलों से प्राप्त पोस्टर जिला आपूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करायें। जिला स्तरीय चयन समिति प्राप्त पोस्टरों का चयन करेगी। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को संभाग स्तरीय तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com