-->

Breaking News

खेल से खिलाडी और खिलाडी से अनुषासन आता है -कलेक्टर शर्मा पत्रकार इलेवन के नामदेव वेस्ट बैटसमैन , तथा प्रषासन इलेवन के अमोलकर वेस्ट आल राउन्डर एवं श्री नट मैन आफ द मैच रहे

खेल से खिलाडी और खिलाडी से अनुषासन आता है -कलेक्टर शर्मा

पत्रकार इलेवन के नामदेव वेस्ट बैटसमैन , तथा प्रषासन इलेवन के  अमोलकर वेस्ट आल राउन्डर एवं श्री नट मैन आफ द मैच रहे

अनूपपुर  /प्रदीप मिश्रा -8770089979

खेल से खिलाडी और खिलाडी से अनुषासन आता हैं । अनूपपुर जिले में इस तरह के आयोजन जिलेवासियों की समरसता के भाव को प्रदर्षित करती है । दोनो टीमों ने अच्छा खेल दिखाया , दर्षकों ने भरपूर आनन्द लिया , यही खेल भावना को प्रदर्षित करती है । उक्ताषय के विखर कलेक्टर श्री अजय शर्मा  ने खिलाडियों को मैच समापन के बाद इनाम वितरण करते हुए व्यक्त किये । पुलिस अधीक्षक श्री सुनील जैन कहा की खेल में हार या जीत नही होती , सिर्फ खिलाडी भावना ही मुख्य बात है , जो आज दोनो टीमों में देखने को मिला । आपने कहा कि उत्कृष्ट खेल प्रदर्षन करने वाले खिलाडियों को जिला प्रशासन द्वारा प्रशंसा पत्र दिये जायेंगे ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शा0 उ0 उ0मा0 वि0 अनूपपुर के प्रांगण में आयोजित सदभावना मैच में प्रषासन इलेवन ने पत्रकार इलेवन से अंतिम गेंद पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की ।मैच का शुभारंभ अपर कलेक्टर डा0 आर0पी0तिवारी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में हुआ । पत्रकार इलेवन ने टास जीता , कप्तान श्री मजोज शुक्ला ने पहले बैंटिग करने का निर्णय लिया । पत्रकार इलेवन की ओर नामदेव ने 46 गेदों पर 140 रन बनाये , जिसंमें 15 छक्के एवं 7 चैके शामिल रहे । उनकी आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत पत्रकार इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 217 रन बनाये । सी0ई0ओ0 जिला पंचायत  के.व्ही.एस.चैधरी  की कप्तानी में खेलने उतरी जिला प्रषासन इलेवन की टीम ने मैच में कई उतार चढावों को पार किया । अन्ततः मैच की अंतिम गेंद पर 218 रन बनाकर मैच जीत लिया । मैच का रोमांच देखन बडी संख्या में खेल प्रेमी लोग उपस्थित थे । प्रषासन इलेवन की ओर से नट ने 11वें ओवर में 32 रन लेकर मैच का पांसा पलट दिया । पत्रकार इलेवन के श्री नामदेव वेस्ट बैटसमैन , तथा प्रषासन इलेवन के श्री अमोलकर वेस्ट आल राउन्डर एवं  नट मैन आफ द मैच रहे । मैच का आयोजन जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में किया गया । अम्पायर  चन्दन यादव एवं सिंह रहे । पत्रकार इलेवन के कप्तान मनोज शुक्ला ने हार को स्वीकार करते हुए कहा कि जीतने वाली टीम ने बेहतर खेल दिखाया है । जिला प्रषासन इलेवन के कप्तान सी0ई0ओ0 जिला पंचायत  के.व्ही.एस.चैधरी  ने कहा कि खेल का आनन्द रोमांच में ही है वह आज देखने को मिला । डी.सी.ए. के अध्यक्ष अजय शर्मा ने दोना टीमों के खिलाडियों को अच्छे खेल हेतु धनयवाद ज्ञापित किया । आभार प्रदर्शन पत्रकार श्री अजीत मिश्रा ने व्यक्त किया ।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com