जिला स्तरीय सपाक्स सम्मलेन हुआ सम्पन्न, सपाक्स संरक्षक IAS राजीव शर्मा बोले...
सीधी। सांमान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक बर्ग अधिकारी कर्मचारी समाज छात्र युबा इकाई सीधी द्वारा जिला स्तरीय संमेलन आयोजित किया गया । मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी सपॉक्स संगठन के प्रदेश संरक्षक श्री राजीव शर्मा अपर सचिव नगरीय प्रशासन भोपाल मुख्य अतिथि के रूप सामिल हुए।बिसिस्ट अतिथि के रूप मे सपॉक्स के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ के. एस.तोमर, सपॉक्स समाज के कार्यकारी प्रान्तीय अध्यक्ष श्री बीएल त्यागी,प्रदेश सचिव श्री राजीव खरे,प्रदेश युबा इकाई के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अभिषेक सोनी, डॉ लहरी सिंह जी सामिल हुए।सपॉक्स जिला सीधी द्वारा अतिथियो का स्वागत बघबार मे श्री शशिभूषण तिवारी एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र सीधी,रामपुर नैकिन मे सीएमओ नगरपंचायत,प्राचार्य उत्कृष्ट, संयोजक अखिल शुक्ल,विनय मिश्र ,बढौरा प्रमोद द्विवेदी,रविन्द्र पांडेय,पूजा तिवारी,जमोडी बाईपास नोडल अभयराज योगी,ज्ञानेंद्र सिंह,शुभलायक सिंह,अजय पांडेय की संयुक्त टीम द्वारा फूल माला गाजे बाजे के साथ किया गया।जमोडी बाई पास से लगभग 200 मोटरसीयकल,तथा 20 चार पहिया बाहन के साथ रैली के रूप मे इन्द्रराज पैलेस में अतिथियो का स्वागत किया गया।मंच का संचालन डॉ राजकरण शुक्ल “राज” द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना श्री मती अजिता द्विवेदी द्वारा किया गया।स्वागत के.के.पांडेय नोडल उपसंचालक कृषि तथा प्रतिबेदन डॉ अरुण सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत किया गया।पुष्पगुच्छ माधुरी सिंह,डॉ बर्षा गौतम,चंद्रमुखी सिंह,आरती पांडेय,मीरा शर्मा,प्रज्ञा पाठक तथा माल्यार्पण डॉ डीके द्विवेदी,डॉ एमपी गौतम डॉ रजनीश तिवारी,डॉ केके पांडेय ट्राइवल,कैलाश मिश्र ट्राइवल, अवधेश सिंह डीपीओ ,डॉ के एम द्विवेदी,अनुराग पाठक,अखिलेश गौतम,राममोहन द्विवेदी,बाईपी शुक्ल,डॉ आर एम त्रिपाठी,जगदीश गौतम,अखिल शुक्ल,अजय श्रीवास्तव,देवेंद्र तिवारी,दिनकर पांडेय,अरविंद श्रीवास्तव,शिवनारायण सिंह चौहान,राजेन्द्र सिंह पिन्टू, विकाश तिवारी,दादुलाल यादव, डॉ मनीष शुक्ल,अरविंद तिवारी, अजय तिवारी,बृजराज द्विवेदी सहित नोडल तथा संयोजको द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई बिरोध नही है हम किसी के हितैसी भी नही है जो राजनीतिक दल सपॉक्स के निर्धारित एजेंडे के साथ चलने को तैयार हो हम उन्ही के साथ है।हम तो माई के लाल है।हाई कोर्ट का फैसला लागू होना चाहिए।हम तो पदोंन्नती मे आरक्षण के बिरोध मे है हमे सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलेगा और हम सुप्रीम कोर्ट में अवश्य केस जीतेगे पदोंन्नती मे आरक्षण समाप्त होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी। सपॉक्स की लड़ाई मे समाज तथा यूबायो को आगे आकर अधिकार की लड़ाई लड़नी है जिसमे हम धीरे धीरे सफलता की ओर बढ़ रहे है।संबिधान के मुद्दे पर श्री शर्मा जी ने कहा है कि संबिधान हमारे पुरखो द्वारा हम सपॉक्स जैसो मनुषयो के लिए बनाया गया है जब संबिधान मे 100 से ज्यादा संसोधन हो चुके है तो सिर्फ एक संसोधन की और जरूरत है। संबिधान संसोधन करके अन्य बर्गो के समान सपॉक्स के कर्मचारियो,अधिकारियो,छात्रों, यूबायो समाज को बराबर लाभ दिया जाय उस दिन संबिधान की सार्थकता दिखने लगेगी।
कार्यक्रम मे सीधी जिला के रामपुर नैकिन ,मझौली,कुशमी, सिहावल,सीधी ब्लाक से1500 अधिकारी,कर्मचारी,सपॉक्स समाज,सपॉक्स छात्र, सेवानृबित कर्मचारी अधिकारी, समाज सेवक,सामिल हुए।उपरोक्क्त जानकारी नोडल विनोद कुमार द्वारा दी गई।


No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com