भावांतर भुगतान य¨जना में रबी में कृषि उपज मण्डी समितिय¨ं में भी ह¨गा पंजीयन चयनित 4 फसल¨ं के लिये 12 मार्च तक ह¨गा जिले की मंडियों में पंजीयन
भावांतर भुगतान य¨जना में रबी में कृषि उपज मण्डी समितिय¨ं में भी ह¨गा पंजीयन
चयनित 4 फसल¨ं के लिये 12 मार्च तक ह¨गा जिले की मंडियों में पंजीयन
अनूपपुर / प्रदेश में रबी सीजन 2017-18 में 4 फसल¨ं चना, सरस¨ं, प्याज अ©र मसूर के लिये कृषि उपज मण्डी समिति स्तर पर 28 फरवरी से पंजीयन शुरू ह¨ गया है। भावांतर भुगतान य¨जना में निःशुल्क पंजीयन का कार्य 12 मार्च तक किया जायेगा। प्रमुख सचिव किसान-कल्याण एवं कृषि विकास डाॅ. राजेश राज©रा ने जिला कलेक्टर्स क¨ पत्र लिखकर इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विपिन पटेल ने बताया है कि रबी सीजन 2017-18 में 4 फसलों चना, सरस¨ं, प्याज अ©र मसूर के लिये कृषि उपज मण्डी समिति स्तर पर 28 फरवरी से पंजीयन शुरू ह¨ गया है। आपने बताया कि किसानों के पंजीयन का कार्य जिले के तीनों कृषक उपज मंडियों अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा में होगा। जिले के किसानों से अनुरोध है कि समय रहते अपना पंजीयन अवश्य करा लें। तभी भावांतर योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
अब तक 1.33 लाख किसान¨ं का पंजीयन
प्रदेश में 12 फरवरी से पंजीयन का कार्य धान अ©र गेहूँ का ई-उपार्जन करने वाली समस्त प्राथमिक कृषि सहकारी समितिय¨ं द्वारा किया जा रहा है। किसान¨ं क¨ पंजीयन कार्य में सुविधा के लिये विभाग ने यह व्यवस्था की है। प्रदेश में अब तक एक लाख 33 हजार से ज्यादा किसान¨ं ने भावांतर भुगतान य¨जना में पंजीयन करवाया है। चना फसल के लिये 92 हजार 211, सरस¨ं के लिये 13 हजार 213, प्याज के लिये 6 हजार 747 अ©र मसूर के लिये 20 हजार 896 किसान¨ं ने आज तक पंजीयन करवा लिया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com