विज्ञान और प्रौद्योगिकी में और अधिक निवेश की आवश्यकता-प्रो. प्रसाद राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आईजीएनटीयू में आयोजित हुए कई कार्यक्रम
विज्ञान और प्रौद्योगिकी में और अधिक
निवेश की आवश्यकता-प्रो. प्रसाद
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आईजीएनटीयू में आयोजित हुए कई कार्यक्रम
अमरकटंक (अनूपपुर) प्रदीप मिश्रा - 8770089979
सतीश धवन स्पेस सेंटर के पूर्व निदेशक प्रो. एम.वाई.एस. प्रसाद ने कहा है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी में और अधिक निवेश करके भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करने होंगे। श्री प्रसाद राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।
श्री प्रसाद ने फोसटरिंग साइंटिफिक टेंपर एंड कनवर्जेंस ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग इन स्पेस फील्ड विषय पर व्याख्यान देते हुए छात्रों को सेटेलाइट के निर्माण और इसको स्थापित करने तक की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उपग्रह को स्थापित करने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञों के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता होती है। उन्होंने देश के अंदर सामाजिक परिवर्तन में विज्ञान की भूमिका को अहम बताते हुए युवाओं से विज्ञान और प्रौद्योगिकी को अपना करियर बनाने का आह्वान किया। श्री प्रसाद विगनान विश्वविद्यालय, गुंटूर, आंध्र प्रदेश के कुलपति भी हैं।
कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी ने विज्ञान के माध्यम से देश के सम्मुख उपस्थित चुनौतियों का सामना करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आईजीएनटीयू विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से विज्ञान को समाज के साथ जोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए विभिन्न विभागों के बीच समन्वय का प्रयास किया जा रहा है।
इससे पूर्व डीन (साइंस) प्रो. नवीन कुमार शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए विज्ञान शिक्षा को और अधिक प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संयोजन प्रो. भूमिनाथ त्रिपाठी ने किया। संचालन डॉ. राहिल यूसुफ जई ने किया। इस अवसर पर डॉ. विजय प्रमाणिक को प्रेजीडेंट्स यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अनिरूद्ध कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रातः स्लो साइकिल प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। इसका संयोजन डॉ. राजेश कुमार ने किया।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com