60 की लागत से पुष्पराजगढ़ के 51गाँवो को मिलेगा शुद्ध पेजल
60 की लागत से पुष्पराजगढ़ के 51गाँवो को मिलेगा शुद्ध पेजल
अनूपपुर/राजेन्द्रग्राम:-प्रदीप मिश्रा -सुनील गुप्ता
पुष्पराजगढ़ को साफ पानी मुहैया कराने के लिए
जल निगम भोपाल द्वारा 60 करोड़ 33 लाख 85 हजार राशि जल निगम द्वारा दी गई
है जिससे पुष्पराजगढ़ के 51 गाँवो को शुद्ध पेजल फिल्टर कर टँकीयो से सप्लाई
कर दिया जाएगा
पुष्पराजगढ़ के 51 गाँवो के लिए राजेन्द्रग्राम के पी एच ई में 60 करोड़ 33लाख 85हजार की लागत से 1फिल्टर टैंक जुहिला नदी पर एक एनीकट का निर्माण कार्य प्ररम्भ है
पुष्पराजगढ़ के 51 गाँवो के लिए राजेन्द्रग्राम के पी एच ई में 60 करोड़ 33लाख 85हजार की लागत से 1फिल्टर टैंक जुहिला नदी पर एक एनीकट का निर्माण कार्य प्ररम्भ है
बनेगी 28 टँकीया
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जल निगम द्वारा पुष्पराजगढ़ के किरगी
जल समूह को 60 करोड़ रुपये दिए है जिन रुपयों से पुष्पराजगढ़ में 28
टँकीया एवं फिल्टर टैंक एक एनीकट जुहिला नदी में निर्माण कार्य कराया जा
रहा जैसे कि ग्राम पटना,बधार,नवगई,धनपुरी,
शिवरिचन्दाश,किराकोटी, किरगी, कोहका, हर्रा टोला , पकरिटोला, जरही,गोगाटोला,धिरूटोला जिलँग,बसनिहा,धहर कला,सलरो,पठयती,पिपरहा,
उमनिया,घुसरवार, बहपुर,भेजरी, दोनिया,पोड़ी, सोनियमार,इन 28 टँकीयो से 51 गाँवो को घर घर नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेजल मुहैया कराया जाएगा
शिवरिचन्दाश,किराकोटी, किरगी, कोहका, हर्रा टोला , पकरिटोला, जरही,गोगाटोला,धिरूटोला जिलँग,बसनिहा,धहर कला,सलरो,पठयती,पिपरहा,
उमनिया,घुसरवार, बहपुर,भेजरी, दोनिया,पोड़ी, सोनियमार,इन 28 टँकीयो से 51 गाँवो को घर घर नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेजल मुहैया कराया जाएगा
ये निर्माण कार्य होंगे पूरे
पुष्पराजगढ़ के ग्रमीण क्षेत्र में पानी किल्लतों को देखते
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 60 करोड़ की राशि सुकृति दी है जिससे इन कार्य
निर्माण कर लोगो शुद्ध पेजल मिल सकेगा 51 गाँवो के बीच 28 टँकीयो का
निर्माण जोहिला नदी पर एक एनीकट का निर्माण एक इंटेकबेल रा, वाटर
पाइप=350मि,मी व्यास डी आई 175 मी, क्लीयर वाटर पंपिग मेन 100-250मि,मी
व्यास 91250मीटर जल शुद्धिकरण सयंत्र क्षमता 5.45एम एल डी का कार्य
निर्माण किया जारहा है
18माह में कार्य पूर्ण कर निर्माणा एजंसी ही 10 सालो तक करेगी मिटेन्स
जल निगम द्वारा 60 करोड़ 33लाख85हजार की राशि से लाभवन्त
जनसंख्या वर्ष 2015-45289 व्यक्ति रुकांकित जनसंख्या 57454व्यक्तियों को
9058 नल टोटियों टँकीया द्वारा पानी वितरण किया जाएगा जिसका निर्माण एजंसी
गोंडवाना इंजीनियरयर्स प्रा,लि, नागपुर है गोंडवाना इंजीनियरयर्स द्वारा 18
माह के अन्दर ही कार्य पूर्ण कर लोगो को पानी मुहैया करा दिया जाएगा जिसका
कार्य पूर्ण होने के बाद भी 10 सालो तक निर्माण एजंसी ही मिटेन्स करेगी
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र 51 गाँवो के लिए यह योजना वरदान साबित होगी जो इन 51
गाँवो चयनित किया गया इन गाँवो में पानी की भारी किल्लते थी ग्राम वासियो
को पीने के पानी के लिए कोसो दूर का सफर कर पानी लाया जाता गर्मी के समय ना
तो जुहिला नदी में पानी मिलता था ना ही कुआ में ऐसे में लोगो को भारी
समस्या का ज़माना करना पड़ता लेकिन अब इस योजन से लोगो के घरों तक पानी
पोहचेगा
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com