ATM कार्ड बदलकर एकाउंट से निकाला कैश, मामला दर्ज
भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके में कल गुरुवार को ATM बूथ पर धोखाधड़ी कर लूट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बदमाश ने एटीएम बूथ पर फरियादी की मदद के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लिया और एकाउंट से सारे पैसे निकाल लिए।
मिली जानकारी के मुताबिक रामभरोसे गुर्जर उम्र 58 वर्ष कल देर शाम सुभाष कॉलोनी, ऑटो स्टैंड के पास स्थित एटीएम बूथ गए। फरियादी ने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा। इस दौरान एक अन्य अज्ञात युवक फरियादी को परेशान देखकर मदद करने के लिए आगे आया। फरियादी ने मदद की दृष्टि से कार्ड अज्ञात युवक को दे दिया, लेकिन फिर भी पैसे नहीं निकले। इस दौरान बदमाश ने एटीएम कार्ड बदलकर फरियादी को दे दिया और फरियादी के असली कार्ड से पैसे एकाउंट से निकाल लिए।
जब फरियादी ने घर जाकर अपने एटीएम कार्ड पर ध्यान दिया तो तत्काल वह एटीएम बूथ पर पहुंचा। उसे मदद करने वाला युवक कहीं नहीं मिला। फरियादी ने फरियादी ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने फरियादी रामभरोसे की शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रामभरोसे गुर्जर उम्र 58 वर्ष कल देर शाम सुभाष कॉलोनी, ऑटो स्टैंड के पास स्थित एटीएम बूथ गए। फरियादी ने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा। इस दौरान एक अन्य अज्ञात युवक फरियादी को परेशान देखकर मदद करने के लिए आगे आया। फरियादी ने मदद की दृष्टि से कार्ड अज्ञात युवक को दे दिया, लेकिन फिर भी पैसे नहीं निकले। इस दौरान बदमाश ने एटीएम कार्ड बदलकर फरियादी को दे दिया और फरियादी के असली कार्ड से पैसे एकाउंट से निकाल लिए।
जब फरियादी ने घर जाकर अपने एटीएम कार्ड पर ध्यान दिया तो तत्काल वह एटीएम बूथ पर पहुंचा। उसे मदद करने वाला युवक कहीं नहीं मिला। फरियादी ने फरियादी ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने फरियादी रामभरोसे की शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और युवक की तलाश में जुट गई है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com