-->

Breaking News

पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी के करोड़ पति बने बीपीएल धारक पूर्व विधायक सहित कई दिग्जो को मिल रहा अन्नपूर्णा योजना का लाभ



पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी के करोड़ पति बने बीपीएल धारक पूर्व विधायक सहित कई दिग्जो को मिल रहा  अन्नपूर्णा योजना का लाभ

गरीबों के नाम पर आने वाला एक रुपए किलो के गेहूं सहित मुफ्त इलाज कब भेजा फायदा अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में रहने वाले करोड़पति व पूर्व भाजपा विधायक उठा रहे सरकारी खजाने कि इस रोड पर पेट्रोल पंप संचालक के साथ ही क्रिश्चियन मेडिकल स्टोर पर सरकारी मुलाजिमों तक के नाम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की सूची में शामिल


राजेन्द्रग्राम /प्रदीप मिश्रा -8770089979

सरकारी खजाने का दुरुपयोग वह गरीबों के लिए बनाई गई शासन की योजना कब भेजा फायदा अपात्र लोगों द्वारा उठाने का मामला सामने आया है हालांकि सोशल मीडिया और शिकायतों के माध्यम से यह मामला प्रशासन तक पहुंच चुका है लेकिन मामले में कार्यवाही ना के बराबर है अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड की मुख्यालय की किरगी ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव फूलचंद द्वारा दुकानों के मामले में किए गए भ्रष्टाचार की जांच तो अभी सामने खुलकर नहीं आई है वही उसके द्वारा रुपयों की लालच में पूर्व में करोड़पतियों के नाम गरीबी रेखा में शामिल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है गरीब रेखा के माध्यम से इन करोड़पतियों के नाम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में शामिल किए गए हैं और इनके नाम पर हनुमान आज का वारा न्यारा किया जा रहा है

पूर्व भाजप विधायक के साथ होन्डा शो रूम संचालक भी कट घरे में

पेट्रोल पंप संचालकों व क्रेशर मालिकों का नाम गरीबी रेखा में शामिल करना और उन्हें उनकी जानकारी ना हो ना तो एक बार समझ में आता है लेकिन पूर्व सचिव बाबू भाजपा विधायक सुदामा सिंह संग्राम का नाम राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सस्ते दर पर अनाज पैदा करने वाली सूची में शामिल होना समझ में से परे है हालांकि इस संबंध में पूर्व भाजपा विधायक संपर्क नहीं हो पाया लेकिन 9 मई 2015 को जारी विभागीय दस्तावेज बताते हैं सुदामा सिंह संग्राम जिंदगी समग्र ID 18 23 19702 है उसके साथ अन्य नाम जिनमें मोहसिन भाई सिंह राम इंद्राणी सिंह राम निरंजन सिंह राम सिंह राम सिंह राम भावना प्रशांत राजकुमार हिमांशु वह विपुल कुमार के नाम दर्ज है परिवार की समग्र ID
40490514है  इनके नाम पर विभाग द्वारा पात्रता पर्ची क्रमांक 70760899 को आधार बनाकर 55 किलो अनाज जारी किया गया

आम  जनतावो का पता नही दर्ज है हर वो खास

गरीबों के हित के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना कार्यालय पुणे कितना मिल रहा है यह तो विभाग के आंकड़े विभाग के मुखिया और अधिकारी समय-समय पर जारी करते हैं लेकिन कृषि में रहने वाले हर खास वह नाम जिनका नाम इस में दर्ज है विवेक शुक्ला मां दुर्गा शुक्ला संचालक चित्र मेडिकल स्टोर की परिवार समग्र ID 29 35 8 9 57 के नाम पर पात्रता पर्ची क्रमांक 1115 7522 में 55 किलो अनाज तरह शासन के कर्मचारियों के नाम भी इसमें शामिल है पूर्व सचिव फूलचंद ने दूसरों को तो खैरात में शासन की योजना कब भेजा फायदा तो उठाया ही ग्राम मोहारी में उसने खुद के नाम पर भी BPL कार्ड का बनवाया है और भाई कृपाल टिंकू मुखिया बना दिया है BPL कार्ड क्रमांक 62 02 10 के माध्यम से जारी पात्रता पर्ची क्रमांक 70 75 1843 में 65 किलो अनाज यह गरीबी के हक का खाते रहे इनके अलावा किसी की की एक और सचिव मणिराज सिंह मसराम का भी नाम बीपीएल सूची में दर्ज
करोड़ पतियो को मिल रहा बीपीएल का अनाज
ग्राम  पंचायत किरगी अंतर्गत रहने वाले भीम सेन गुप्ता मधु गुप्ता अनमोल गुप्ता व कुमारी काव्या गुप्ता का नाम BPL कार्ड 46 45 26 में दर्ज है वही मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत इन्हें प्रतिमाह 20 किलो खाद्यान्न का आवंटन पात्रता पर्ची क्रमांक 70 71 0882 के माध्यम से दिया जा रहा है भीमसेन ने बताया कि उसका करपा  रोड में एक प्रेशर है जो भाड़े पर लिया  गया एक पेट्रोल पंप भाई का भाड़े पर एवं होन्डा शोरूम के अलावा फर्नीचर एवं मिष्ठान की दुकान है भीम सेन गुप्ता कहते हैं कि भगवान का दिया हुआ सब कुछ है हमने कभी खाद्यान्न नहीं लिया हमारा नाम फूलचन्द मरावी ने चढ़ा दिया होगा हमने शासन की योजना का दुरुपयोग नहीं क्या भीम सेन गुप्ता का ये कहना मुनासिप होगा कि बिना जानकारी के कोई किसी का नाम बीपीएल में कैसे चढ़ा सकता ये तो बस भीम सेन गुप्ता के निकलने के लिए एक मुहावरा पेस कर बताया जा रहा है ऐसे ना जाने कितने ही अपात्र परिवार होंगे जिसे करोड़ो की संपत्ति होने के बावजूद भी BPL कार्ड धारक बन कर शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं

अग्रवाल ने तो हद ही कर दी

सबसे मजेदार मामला तो यह रहने वाले अग्रवाल परिवार का है शासन से मिलने वाले सस्ते अनाज व अन्य लाभ पाने के लिए पति और पत्नी दोनों ने अलग अलग राशन कार्ड और समग्र ID बनवा ली जनप्रतिनिधि होने की सबसे अच्छा भेजा फायदा शायद ही किसी ने उठाया होगा रमेश प्रसाद अग्रवाल के नाम से जारी समग्र ID क्रमांक 42 7266 499 BPL कार्ड क्रमांक 76 7867 के नाम से 25 किलो खाद्यान्न की एक पर्ची जारी हुई तो उनकी पत्नी श्रीमती इंदु अग्रवाल के नाम पर समग्र ID क्रमांक 29 39 44 BPL कार्ड क्रमांक 30 सिर्फ गरीबी रेखा के नाम शामिल कर लिया है जबकि ग्राम पंचायत की किरगी में ऐसे कई परिवार हैं जिन्हें ना तो BPL कार्ड में जोड़ा गया नहीं उन्हें खाद्यान्न मिल रहा वह तो किसी तरह कामकाज कर अपना जीवन यापन कर रहे लेकिन उन से भी गए बीते यह करोड़पति जिनके पास करोड़ों की संपत्ति होने के बाद भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है

कई मामलों पे चल रही जांच

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत किरगी के पूर्व सचिव फूलचन्द मरावी के द्वारा करोड़ो के घोटाले एवं 26 दुकानों खैराद में बाटे जाने को लेकर ग्रमीणों द्वारा शिकायत की गई जिससे जनपद पंचायत सी,ओ ने 26 दुकानों को सील  कर जांच किया जा रहा शिकायत पत्र में उल्लखे किया गया कि फूलचन्द सिंह मरावी द्वारा बिना कार्य निर्माण कराये ही  करोड़ो का गोल माल किया गया जिसका जांच अभी चल ही रहा ना जाने जांच हो भी रही कि सिर्फ बाते कहि जा रही

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com