सपाक्स ने की समाजसेवी अन्ना हजारे से मुलाकात
सतना। सतना प्रवास पर आए समाजसेवी अन्ना हजारे से टीम सपाक्स के सचिव रावेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व में मुलाकात की। रावेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि मप्र सरकार द्वारा सपाक्स के साथ किए जा रहे अन्याय व लाखों अधिकारियों-कर्मचारियों को पदोन्नति से वंचित रखने न्यायालय की अवहेलना करने से संबंधित समस्त परेशानियों को स्थानीय सर्किट हाउस में मुलाकात कर अवगत कराया। साथ ही अन्ना हजारे से इस संबंध में सपाक्स समाज का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बताया कि मप्र उच्च न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने का फैसला दिया था, जिसे मप्र सरकार ने नहीं माना और सुप्रीम कोर्ट ने याचिका दायर कर प्रदेश के लाखों कर्मचारी-अधिकारियों को पदोन्नति से वंचित कर दिया। डॉ. अमित सिंह, केजी द्विवेदी, धर्मेन्द्र सेन, प्रभात गौतम, सुखेन्द्र त्रिपाठी, रामसुजान कुशवाहा, केके द्विवेदी, प्रभाकर पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com