सपाक्स जिला सम्मेलन की रूपरेखा तय करने बैठक आयोजित
नरसिंहपुर।विगत दिवस देर रात्रि को वेदमाता भगवती गायत्री देवी के मंदिर परिसर में सपाक्स संघ की बैठक में भावी रणनीति पर विचार किया गया। समाज को आरक्षण के विषय में किस तरह जागरुक कर सपाक्स से जोडा जाए और एकजुट होकर शासन पर दबाब बनाया जाए इस मुद्दे पर सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। आगामी गर्मियों में सपाक्स के प्रदेश संरक्षक श्री राजीव शर्मा के मुख्य आतिथ्य और प्रादेशिक ईकाई की मौजूदगी में एक सम्मेलन नरसिंहपुर में प्रस्तावित है उसके संबंध में चर्चा की गई। उस कार्यक्रम से पूर्व सघन जनसम्पर्क कर सपाक्स के पक्ष में माहौल निर्मित करने हेतु एडवोकेट प्रमेश शंकर शर्मा द्वारा सुझाव दिया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश त्यागी, जिला संयोजक श्रीमती आरती सिंह , कर्मचारी नेता अंचल शर्मा, सुधीर तिवारी, लेखा शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती नितिका शर्मा, श्रीमती दीपिका नामदेव , श्रीमती मुक्ति राय, श्रीमती रजनी त्रिपाठी, श्रीमती नीलू उपाध्याय, श्रीमती गीता वर्मा, आशीष दुबे आदि सहित सपाक्स समाज की उपस्थिति रही।शासन प्रशासन और समाज में सपाक्स वर्ग के साथ समानता का व्यवहार कर सामाजिक समरसता की सही अवधारणा नियम कायदों कानूनों में लागू करने की बात उभरकर सामने आयी।
सुधीर तिवारी एवं अंचल शर्मा ने विशेष रुप से सुझाव दिया कि सपाक्स के उद्देश्यों को सरल शब्दों में लोगों व समाज तक पहुंचाया जाए। नरसिंहपुर में आम जनता तक अवधारणा स्पष्ट करने और बैठकों में वांछित उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया और सघन भ्रमण के कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गई।सपाक्स हित में सुझावों के साथ बैठक का समापन हुआ ।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com