लोगों की जान से खिलवाड़ा, शहर में बिना फिटनेस-बीमा दौड़ रहीं लो फ्लोर बसें
भोपाल। लो फ्लोर बस ऑपरेटरों को महापौर स्मार्ट पास की 8.5 करोड़ रुपए सब्सिडी नहीं मिलने का असर दिखने लगा है। बस ऑपरेटर यात्रियों की जान जोखिम में डालकर बिना फिटनेस व बीमा के बसों को दौड़ा रहे हैं। शहर में चलने वाली 40 लो फ्लोर बसों की पड़ताल की तो पता चला कि 10 से ज्यादा ऐसी बसें हैं, जिनकी फिटनेस और बीमा की समय अवधि निकल चुकी है।
बसें अलग-अलग रूट पर बिना फिटनेस और बीमा के दौड़ रही हैं। बसों के रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार पर परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लो फ्लोर बसों की फिटनेस व बीमा की जांच की तो पता चला कि बस ऑपरेटर ने सितंबर 2017 से लेकर नवंबर के बाद बसों का फिटनेस नहीं कराया है। वेबसाइट पर दर्ज ऑनलाइन जानकारी के अनुसार बसों का बीमा भी 2011 के बाद नहीं कराया है।
बिना फिटनेस व बीमा बस चलाने पर है इतने जुर्माने का प्रावधान
7000 रुपए बड़ी लो फ्लोर बसें बिना फिटनेस चलाने पर
5000 रुपए मिडी बसों को फिटनेस चलाने पर
5000 रुपए बिना बीमा के दौड़ती पाई गई बसों पर
50 रुपए रोजाना के हिसाब से फिटनेस नहीं कराने पर पेनाल्टी
इन बसों का नहीं है फिटनेस व बीमा
एमपी 04 पीए-0972-फिटनेस खत्म हुआ-28 नवंबर 2017 को, बीमा 26 अक्टूबर 2011 से नहीं
एमपी 04 पीए-1060-फिटनेस खत्म हुआ-9 नवंबर 2017 को, बीमा अक्टूबर 2011 से नहीं
एमपी 04 पीए-0974-फिटनेस नहीं कराया-28 नवंबर 2017 से, बीमा अक्टूबर 2011 से नहीं
एमपी 04 पीए-1031-फिटनेस नहीं-7 दिसंबर 2017 से, बीमा 28 अक्टूबर 2011 से नहीं
एमपी 04 पीए- 0971-फिटनेस नहीं-16 सितंबर 2016 से, बीमा 26 अक्टूबर 2017 से नहीं
(इसके अलावा 5 और ऐसी लो फ्लोर बसें हैं,जो बिना फिटनेस व बीमा के दौड़ रही हैं।)
गंभीर नहीं जिम्मेदार
लो फ्लोर बसें बिना फिटनेस व बीमा के चल रही हैं। यदि कोई हादसा हो जाता है तो यात्रियों की सुरक्षा का कौन जिम्मेदार होगा। बीसीएलएल, आरटीओ,ट्रैफिक पुलिस के अफसर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए गंभीर नहीं हैं।
बसें अलग-अलग रूट पर बिना फिटनेस और बीमा के दौड़ रही हैं। बसों के रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार पर परिवहन विभाग की वेबसाइट पर लो फ्लोर बसों की फिटनेस व बीमा की जांच की तो पता चला कि बस ऑपरेटर ने सितंबर 2017 से लेकर नवंबर के बाद बसों का फिटनेस नहीं कराया है। वेबसाइट पर दर्ज ऑनलाइन जानकारी के अनुसार बसों का बीमा भी 2011 के बाद नहीं कराया है।
बिना फिटनेस व बीमा बस चलाने पर है इतने जुर्माने का प्रावधान
7000 रुपए बड़ी लो फ्लोर बसें बिना फिटनेस चलाने पर
5000 रुपए मिडी बसों को फिटनेस चलाने पर
5000 रुपए बिना बीमा के दौड़ती पाई गई बसों पर
50 रुपए रोजाना के हिसाब से फिटनेस नहीं कराने पर पेनाल्टी
इन बसों का नहीं है फिटनेस व बीमा
एमपी 04 पीए-0972-फिटनेस खत्म हुआ-28 नवंबर 2017 को, बीमा 26 अक्टूबर 2011 से नहीं
एमपी 04 पीए-1060-फिटनेस खत्म हुआ-9 नवंबर 2017 को, बीमा अक्टूबर 2011 से नहीं
एमपी 04 पीए-0974-फिटनेस नहीं कराया-28 नवंबर 2017 से, बीमा अक्टूबर 2011 से नहीं
एमपी 04 पीए-1031-फिटनेस नहीं-7 दिसंबर 2017 से, बीमा 28 अक्टूबर 2011 से नहीं
एमपी 04 पीए- 0971-फिटनेस नहीं-16 सितंबर 2016 से, बीमा 26 अक्टूबर 2017 से नहीं
(इसके अलावा 5 और ऐसी लो फ्लोर बसें हैं,जो बिना फिटनेस व बीमा के दौड़ रही हैं।)
गंभीर नहीं जिम्मेदार
लो फ्लोर बसें बिना फिटनेस व बीमा के चल रही हैं। यदि कोई हादसा हो जाता है तो यात्रियों की सुरक्षा का कौन जिम्मेदार होगा। बीसीएलएल, आरटीओ,ट्रैफिक पुलिस के अफसर अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए गंभीर नहीं हैं।
मोहम्मद गनी, अध्यक्ष भोपाल डीजल टैंपो सेवा समिति
करेंगे सख्त कार्रवाई
जल्द ही चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यदि कोई लो फ्लोर बस बिना फिटनेस व बीमा के मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
करेंगे सख्त कार्रवाई
जल्द ही चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। यदि कोई लो फ्लोर बस बिना फिटनेस व बीमा के मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संजय तिवारी, प्रभारी आरटीओ
मैं जांच कराता हूं
बिना फिटनेस के बसें सड़कों पर नहीं निकल सकतीं। जांच कराता हूं कि कौन-कौन सी लो फ्लोर बसें बिना फिटनेस बीमा के संचालित हो रही हैं।
केवल मिश्रा, डायरेक्टर बीसीएलएल
मैं जांच कराता हूं
बिना फिटनेस के बसें सड़कों पर नहीं निकल सकतीं। जांच कराता हूं कि कौन-कौन सी लो फ्लोर बसें बिना फिटनेस बीमा के संचालित हो रही हैं।
केवल मिश्रा, डायरेक्टर बीसीएलएल
सम्भार : http://redalertnews.in
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com