पुष्पराजगढ़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए रैली निकाली एवं ज्ञापन सौंपा
पुष्पराजगढ़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए रैली निकाली एवं ज्ञापन सौंपा
अनूपपुर / राजेन्द्रग्राम /प्रदीप मिश्रा - 8770089979-sunil gupta
पुष्पराजगढ़ गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के नेतृत्व में 21,2,2018 को शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की गई एव पुष्पराजगढ़ एस, ङी, एम, बाला गुरु के गैर मौजूदगी में बाबू गुप्ता को ज्ञापन सौप कर सात दिनो के अंदर कार्यवाही की मांग की गई
ज्ञापन पत्र में किया उल्लखे
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक इकाई
पुष्पराजगढ़ द्वारा दिनांक 21 जून
2018 को आम सभा और रैली का
ज्ञापन सौंपते हुए शीघ्र निराकरण कराए जाने की मांग करते हुए ग्राम
पंचायत किरगी के अंतर्गत पुष्पराजगढ़ तहसील के सामने ग्रामीण शिल्प कला मंच
से 9 दुकानों का निर्माण
कराया गया जिससे
कृषि पंचायत के अधीन दिया गया जिसके लिए क्रिकेट पंचायत के दौरान नव दुकानों की राशि 200000
डिपाजिट प्रति दुकान से लिया गया जिसकी
कुल राशी 1800000 रुपए
आवेदन हेतु 1000 लिए
गए जिसमें कुल 354 आवेदन
आए जिसकी कुल राशि
354000 316 को मिलाकर 2100000
, 54000 होता है जिससे पंचायत
के खाते में
जमा नहीं किया गया जिसकी जांच की जाए टैक्सी स्टैंड में राजस्व की जमीन में बिना शासन की
अनुमति के टैक्सी स्टैंड की दीवार में 24 दुकानों का निर्माण किया गया एवं मनमाने तौर से
बांट दिया गया उसी को 150000 प्रति दुकान दे दिया गया
जिसकी रसीद दी गई तथा प्रति दुकान से 20000 अधिक लिया गया तथा सचिव के द्वारा अन्य के
हस्ताक्षर एग्रीमेंट किया गया सरपंच से हस्ताक्षर नहीं कराया गया 24 दुकानों की कुल राशी 3600000 रूपय जो कि पंचायत खाते में जमा नहीं की गई है
इन्हीं दुकानों के लिए विधायक निधि से 500000 स्वीकृत हुई जिसकी जांच हो दीनदयाल बस
स्टैंड संभाग है उसका विकास एवं उन्नति के सचिव के द्वारा तोड़कर
दुकान निर्माण करा दिया गया डेढ़ लाख तीन लाख रूपय उसका भी पैसा खाते में जमा
नहीं हुआ बाजार के अंदर मंडी में दुकानों का निर्माण कराया गया एवं
ठेकेदार द्वारा सभी लोगों को एवं की दुकानों का निर्माण कराया गया एवं
दुकानों की जांच कराई जाए 2013 से
2018 तक की 5 वर्ष से 1500000 रुपए खाते में जमा नहीं जिसकी जांच कराई
जाए
कन्या छात्रावास के बगल से 50 मीटर की दूरी पर बनी देसी एवं अंग्रेजी शराब दुकान
पुष्पराजगढ़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा ग्राम पंचायत कृषि के द्वारा कन्या छात्रावास के बगल से 50 मीटर की दूरी पर बनी अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानों को हटाए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि कन्या छात्रावास के बगल से बने अंग्रेजी में देसी शराब की दुकानों का डेढ़ लाख रूपय अग्रिम लिया गया जिसकी राशि पंचायत के खाते में जमा नहीं की गई जिसकी जांच कराकर अंग्रेजी एवं देसी शराब दुकान को छात्रावास से हटाए जाने को कहा गया अन्यथा प्रशासन की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गई तो 7 दिनों के अंदर धरना प्रदर्शन किया जाएगाकिरगी पंचायत के अंतर्गत अधूरे पड़े कार्य को जल्द करें पूरा
ग्राम पंचायत किरगी के अंतर्गत कितने
भवन अधूरे पड़े हैं और क्यों पड़े हैं क्या राशि निकला जा चुकी
है यह राशि अभी नहीं है इसकी जांच कराई जाए क्या दुकान दारू से प्रतिमाह
किराया लिया जाता है या नहीं रसीद दी जाती है कि नहीं इन सभी तथ्यों की
जानकारी ग्राम सभा में दी जाती है या नहीं रोस्टर पद्धति का पालन नहीं किया
गया आदिवासी बहुल क्षेत्र के होते हुए भी किसी आदिवासियों को दुकानें
आवंटित नहीं किया गया तथा सभी दुकानें बंद करा कर नए सिरे से नीलामी द्वारा
आवंटन कराया जाए सचिव के द्वारा मरावी टेबल के नाम पर सचिव एवं हस्ताक्षर साथ
निकाला गया जबकि दोनों का दुकान कहां कहां पर है जिसका शिकायत ग्रामीणों
द्वारा किया गया है जिसकी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया
जांच कर कार्रवाई किया जाए यदि सात दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं किया गया तो
उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी
संपूर्ण बिंदुओं का जांच कराई जाए और दोषियों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही
किया जाए
ये कार्य जल्द किये जायें
170 लाख
के 10 आदिवासियों
के लंबित प्रकरण का शीघ्र निपटारा किया जाए वन अधिकार अधिनियम के तहत
पट्टा दिलाया जाए नर्मदा नदी में बनाए जा रहे बांध गडरिया टोला बांध वह हर रहा
टोला बांध निरस्त किया जाए पांचवी अनुसूचित का पालन किया जाए गांव का
आजादी के बाद से शासन द्वारा दिए गए लाभ जांच कर सार्वजनिक किए जाएं शासन द्वारा
बनाए जा रहे हैं नए बैंक निफ्टी बैंक घाटे में जा रहा है तो खातेदार के
खातों से पूरा किया जाएगा इसे तत्काल बंद कराया जाए बैंक में हो रहे
कार्यों के साथ बंद किया जाए और हितग्राहियों के खाते जो राशि
हितग्राहियों के बिना सहमति के संबंधित बैंक संचालकों द्वारा कर लिया गया है उनकी
राशि दिलाई जाए वह दोषी अधिकारी कर्मचारियों पर कानूनी कार्रवाई किया
जाए तथा बिना लाइन लगाए आसानी से राशि दिया जाए खेती करने वाले का नाम बताएं
एवं समस्त कार्यों का भुगतान किया जाए विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को
मनमाने तरीके से अवैध वसूली जा रहा है जिसका जांच कराकर कार्यवाही की जाए
नमामि देवी नर्मदे हर योजना के तहत वृक्षारोपण की जांच किया जाए और दोषियों
पर कार्रवाई की जाए उचित कार्यवाही कराकर यदि कार्यवाही पुष्पराजगढ़ द्वारा
उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com