-->

Breaking News

नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में जवान घायल




रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान घायल हो गया। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को फोन पर बताया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोमलपाड़ गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के इस विशेष बल को आज पलोड़ी शिविर से गस्त में रवाना किया गया था। पुलिस दल जब कोमलपाड़ गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में एक जवान घायल हो गया। सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में सुरक्षा बल के जवानों ने घायल जवान को वहां से निकाला। जवान के पैर में गोली लगी है।जवान को इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया जा रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com