-->

Breaking News

तुलसी महाविद्यालय में समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन सैकडो छात्र बैठे धरना प्रदर्शन पर, समझाइश के बाद रोका धरना प्रदर्शन



तुलसी महाविद्यालय में समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन

सैकडो छात्र बैठे धरना प्रदर्शन पर, समझाइश के बाद रोका धरना प्रदर्शन

तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में इन दिनों मूलभूत सुविधाओं का अभाव है किंतु महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा था जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा सोमवार को अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने बताया कि अनूपपुर महाविद्यालय मे दूर-दराज से हजारों छात्र शिक्षा अध्ययन करने आते हैं, लेकिन जब बात सुविधाओं की आती है तो महाविद्यालय का प्रबंधन बजट का रोना एवं जनप्रतिनिधियों पर भरोसे की बात कर चुप जाता है


अनूपपुर। प्रदीप मिश्रा - 8770089979

जिले के तुलसी महाविद्यालय में वर्षो से अव्यवस्था आमतौर पर देखा जा रहा है। यहां पढने वाले छात्र-छात्राएं दूर-दराज के ग्रामों से अध्ययन के लिये आते हैं, लेकिन जब वे महाविद्यालय के प्रागंण के अंदर प्रवेश करते है व महाविद्यालय की अव्यवस्था देखते है तो प्रशासन को कोसते हैं। महाविद्यालय में परेशानियों का अंबार लगा हुआ है। प्राचार्य की मनमानी के चलते छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इसकी जानकारी छात्र संघ व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दी गई लेकिन अब तक सुविधाओं का लाभ छात्रों को न मिल सका। जिससे आक्रोशित होकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया।

क्षतिग्रस्त हुआ शौचालय

एक ओर जहां केन्द्र सरकार व राज्य सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव-गांव, घर-घर शौचालय निर्माण कराने के लिये संवेदनशील है और शौचालय निर्माण के लिये बजट भी सरकार स्वच्छ शौचालय निर्माण द्वारा दिया जा रहा है। वहीं तुलसी महाविद्यालय में वर्षो पूर्व निर्मित शौचालय का हाल भी कुछ ऐसा हो गया मानो कभी इसकी रिपेयरिंग ही नहीं की गई। कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो चुके है व पूरी तरह अनुपयोगी है जिस कारण छात्र-छात्राओं को असुविधा का सामना करना पडता है।

पेयजल की समस्या 

तुलसी महाविद्यालय में पानी की समुचित व्यवस्था नही होने से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं परेशान हैं। छात्रों को महाविद्यालय से साईं मंदिर तक पानी पीने जाना पडता है। शुद्व पेयजल के लिये यहां-वहां भटकते रहते है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन द्वारा महाविद्यालय के रख-रखाव व विकास के लिये राशि प्रदत्त नही की जाती है। जनभागीदारी मद में महाविद्यालय के रख-रखाओं व विकास हेतु राशि भी रहती है, लेकिन इस राशि का उपयोग कहा हो रहा है यह तो प्राचार्य ही बता सकते है।

आश्वासन पर रोका प्रदर्शन

तुलसी महाविद्यालय के गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर के जब पेयजल, शौचालय व अन्य सुविधायें जैसी मांगों को धरना प्रदर्शन किया जा रहा था तब वहां पहुंचे अनूपपुर कोतवाली निरीक्षक व्ही व्ही टांडिया के द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया कि 3 दिवस के भीतर ही सुविधाओं का लाभ छात्रों को मिलने लगेगा। जिस पर सैकडो छात्रों ने कोतवाली निरीक्षक की बात पर अपना धरना प्रदर्शन रोका। 

छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर द्वारा हमेशा ही तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य की समस्याओं के बारे बताया गया लेकिन वह यह कहकर चुप्प हो जाते हैं कि देखते हैं, लेकिन वक्त कभी नहीं आता। छात्रों के हितों को लेकर अभाविप ने कई बार ज्ञापन सौंप, लेकिन प्राचार्य के कानो में तो जंू तक नहीं रेंग रही। धरना प्रदर्शन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व छात्रसंघ अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष के साथ सैकडो छात्र उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com