-->

Breaking News

आठ करोड़ अठासी लाख रूपये का बैंक घोटाला,कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश


सीधी : जिले में आठ करोड़ अठासी लाख रूपये का बैंक घोटाला सामने आया है,कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुये दोषियों के खिलाफ जाँच के आदेश दिए है।

रामपुर नैकिन तहसील क्षेत्र अंतर्गत कृषक सेवा सहकारी समिति भरतपुर,इलाहाबाद बैंक व मध्यांचल ग्रामीण बैंको के मार्फत गैर भूमिहीन परिवारों के नाम फर्जी दस्तावेज के आधार पर दी गयी किसान क्रेडिट कार्ड कर्ज घोटाले की शिकायत पूर्व में भी की गयी थी, लेकिन शिकायत पर कार्यवाही नही होने पर शिकायतकर्ता द्वार जनहित याचिका दायर की गयी थी,अब यह मामला कोर्ट आफ कंटेम्प्ट में जायेगा ।

-एक ही दस्तावेज एक ही परिवार के नाम पर बार बार फर्जी नोड्यूज के आधार पर फर्जी ऋण मामले की पुष्ठी करते हुये बैंक प्रबंधक व कलेक्टर ने गंभीर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन यहाँ बड़ा सवाल यह है की आखिर करोड़ो की फर्जी राशि की स्वीकृति जिम्मेदार बैंक प्रबंधक द्वारा क्यों दी गयी ...? जरूर कही न कही जनप्रतिनिधि ,बैंक प्रबंधक व प्रशासन की मिलीभगत से इतने बड़े कारनामे को अंजाम दिया गया है।

दोषियों पर आखिर कार्यवाही होगी या नही यह तो वक्त ही बतायेगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com