-->

मेडिकल कॉलेज के लिए जिले के सभी विधायक एकजुट होकर विधानसभा में संकल्प पारित कराएं : गणेश सिंह



सतना : आज नागौद विधानसभा क्षेत्र के उमरिहा एवं कोडर में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद गणेश सिंह ने कहा कि सतना जिले में इन दिनों मेडिकल कॉलेज खोलने की जोरों से चर्चा हो रही है कई राजनीतिक दल सामाजिक दल हर रोज समाचार पत्रों में अपना समर्थन दे रहे हैं। विधानसभा के उपाध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है।मैं सभी के भावनाओं का स्वागत करता हूं । 26 फरवरी से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है जिले के सभी विधायकों से मेरी अपील है कि विशेष रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह जी से है कि जिले के सभी विधायकों को साथ लेकर विधानसभा में एक संकल्प सतना में मेडिकल कॉलेज खोले जाने हेतु पारित कराने में मदद करें ।
 
भारत सरकार ने जब इस बजट में 45 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रावधान किया था उस समय मैंने लोकसभा में बजट पर भाषण करते हुए सतना में मेडिकल कॉलेज देने का मामला उठाया था इसके पूर्व माननीय प्रधानमंत्री को एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी को तथा अनेको बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा जी को मिलकर ज्ञापन भी दिया था इसके इसके पूर्व जब फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय राज्य मंत्री थे तब मेरे लोकसभा में एक अनुपूरक प्रश्न पर सतना को मेडिकल कॉलेज देने का आश्वासन दिया था ।  जिसे मैंने लोकसभा की आश्वासन समिति को भेजा था सांसद श्री सिंह ने कहा है कि विधानसभा से संकल्प पारित होने के बाद केंद्र सरकार पर दबाव बनाने का काम मेरे द्वारा पुनः किया जाएगा बैसे मैं निरंतर प्रयासरत हू । मैंने अभी भोपाल जाकर मुख्यमंत्री वित्त मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री जी से भी सतना के मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सहयोग मांगा है ।
   
  सांसद श्री सिंह ने सतना जिले के जोन के विकास के लिए मैंने हमेशा सभी दलों एवं सामाजिक संगठनों से हमेशा अपील की है और जिले के विकास में कोई एक तरफा श्रेय लेने का भी कभी उल्लेख नहीं किया मैं मानता हूं कि लोकतंत्र में विकास के लिए सब को एक मत होना जरूरी है इसीलिए विधानसभा,जिला पंचायत , नगर निगम जिला योजना समिति सहित कई संस्थाओं का निर्माण आम सहमति बनाने के लिए किया गया है जिसमें सभी दलों का प्रतिनिधित्व करता मैं इस बात को भी स्वीकार करता हूं कि सत्ताधारी दल की अहम जिम्मेदारी होती है और उसके लिए निरंतर आगे बड करके प्रयासरत हो ।

सांसद श्री सिंह ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों गरीबों तथा गांव के विकास के लिए जो काम कर रहे हैं उसका विस्तार से उल्लेख करते हुए कहा है कि यही तीनों सेक्टर है जिसमें व्यापक रूप से कार्य करने की जरूरत है यह अलग बात है कि भारतीय जनता पार्टी की दोनों सरकार के एजेंडे में यही तीनों कार्य मुख्य रूप से तय किए गए पूर्व की सरकारों ने इन तीनों क्षेत्रों की घोर विरोध किया है गांव एवं किसान दोनों की मुसीबतें बढ़ती चली गई लेकिन अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने समय सीमा के अंदर इन तीनों क्षेत्रों को समस्या मुक्त कराया जाएगा ऐसा प्रावधान कर दिया मध्य प्रदेश के किसानों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर संकट से बचने के लिए किसानों की आय को दोगुना करने के उद्देश्य से गेहूं के समर्थन मूल्य को 200 निर्धारित कर दिया पिछले वर्ष की गेहू एवं धान की खरीदी में प्रत्येक किसान को प्रति क्विंटल 200 - 200 का बोनस देने का जो निर्णय लिया है वह अत्यंत सराहनीय है केंद्र सरकार ने फसल बीमा के माध्यम से प्राकृतिक आपदा में मदद प्रत्येक फसल का लागत खर्च से डेढ़ गुना दाम तय करके एक बड़ा ऐतिहासिक निर्णय लिया है गरीब की हर जरूरत पूरी करने की जिम्मेदारी हमारी दोनों सरकार ने ले लिया केंद्र सरकार ने इसके अलावा देश के 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपए तक के इलाज की निशुल्क व्यवस्था देकर विश्व में एक अनोखा कार्य किया है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी धन्यवाद के पात्र हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से गगनेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष , जनपद अध्यक्ष गायत्री पटेल ,विकाश सिंह भाजपा जिला उपाध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष जसो ज्ञानेंद्र पांडे, सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र पटेल, रमेश पटेल, प्रबल सिंह, के के पांडे,अनंदविहारी त्रिपाठी, चंद्रकली कुशवाहा सरपंच उमहरिया, बेटा सिंह कोडर, विनोद उरमलिया, राजेन्द्र सिंह कोनी, अमन सिंह, जयसिंह कोडर, शिवकुमार विष्वकर्मा जसो , भरत गौतम जसो, रामकेश चौरसिया , तुल्सीदास बैरागी, अनिल नामदेव, एवम सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com