-->

Breaking News

एक बेटी की हत्या --- नि: शब्द श्रद्धांजलि ( चुभती बात-- मनोज द्विवेदी)

 एक बेटी की हत्या --- नि: शब्द श्रद्धांजलि
( चुभती बात-- मनोज द्विवेदी)

प्रदीप मिश्रा 8770089979
रुवार ,२२ फरवरी की दोपहर जिला पुलिस कन्ट्रोल रुम में पुलिस अधीक्षक सुनील जैन एडिशनल एसपी वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अरविन्द गर्ग, नगर निरीक्षक वीबी टांडिया के साथ जिस वक्त जिले के आला पत्रकारों के साथ एटीएम ठगी काण्ड का खुलाशा कर रहे थे,लगभग उसी वक्त कोतमा में एक स्कूली छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। पत्रकार वार्ता के बीच किसी पत्रकार के माध्यम से एसपी को सूचना मिली,कुछ ही मिनटों मे पत्रकार वार्ता समाप्त हुई। जाहिर है सभी का मन खराब हो गया था,लोग अपने सूत्रों से घटना,उसके कारणों तक जाने का प्रयास करने लगे। कोतमा मे गतिविधियां जिस तेजी से बढीं, शाम होते होते ठडी पड गयी,लोग अपने नित्य के कार्यॊ मे लग गये। पुलिस ने कायमी की है,कोई पहली एवं अन्तिम हत्या नहीं है।सोशल मीडिया - नेट युग में डाक्टर ,पुलिस,पत्रकार ,नेता की क्या कहें आम जनता भी इसे सनसनी खेज खबर ( सूचना) की आदी हो चुकी है। 
मेरा मानना है कि इसे आम वारदात की तरह खारिज नहीं कर सकते। कुछ वर्ष पहले भी एक घटना मे स्कूल जा रही बच्ची पर किसी ने टांगी से हमला किया था ,उसके तत्काल बाद शहडोल मे कालेज छात्रा को दॊडाकर काट डाला गया। ऐसी घटनाएं ह्रदय को झकझोर कर रख देती हैं। माता - पिता कितने अरमानो से ,कितने कष्ट भोग कर बेटियों- बेटों को पालते पोसते हैं। वे स्कूल जाते हैं। महाविद्यालयीन शिक्षा के लिये घर से बाहर आना जाना करते हैं। माता पिता के लिये उन पर सतत निगरानी संभव नहीं । लेकिन समाज के लिये संभव है।
ऐसी घटनाओं के बीज एक दिन में अंकुरित नही होते। इनके विषबेल एक दिन की पैदाईश नहीं है। तथ्यों, संकेतॊ,घटनाओं की सतत उपेक्षा के परिणाम स्वरूप ऐसी घटनाएं घटती हैं।
 पट्ट पडी छात्रा के शव के पास किताब कापियां बिखरी पडी हैं । हत्यारा मार कर भाग खडा हुआ,खंजर वही फेक गया। शायद इस डर से कि हथियार सहित जल्दी पकडा लिया जाउंगा। बीच बाजार कक्षा ११ की छात्रा की दिनदहाडे हत्या कर कोई धडल्ले से भाग जाता है, यह समाज मे कानून के कम होते डर का परिचायक है। छात्रा के शव के पास पडी किताब कापियां जारी व्यवस्था के धूलधूसरित होने के संकेत हैं। सुबह जब एक बेटी किताब कापियां लेकर घर से स्कूल के लिये निकलती है तो उसे ,उसके माता-पिता को समाज का संबल रहता है। लोग मानते हैं कि सुनसान जंगली क्षेत्र नहीं है। कानून व्यवस्था लागू है,पुलिस है,समाज में अच्छे लोग हैं, समाजसेवी, नेता, गुरुजी,व्यापारी हर वह व्यक्ति है जो किसी के बेटे बेटी की रक्षा कर सकते हैं। गलत तत्वों को रोक- टोक सकते हैं। गलत रास्ते पर चलने वाले बच्चों को समझाईश दे सकते हैं। कोतमा मे भी पूजा के परिजनों को यह उम्मीद रही होगी,जो बेटी की हत्या के बाद टूट गयी। 
कोतमा मे एक छात्रा - एक पूजा की ही नहीं, मेरी - आपकी- हम सब की बेटी सरेराह मार दी गयी।एक भविष्य ,एक भरोसे का खून हो गया। छात्राओं की शिक्षा के लिये सरकार लाख जतन ,प्रोत्साहन करती है। ऐसी हर घटना उस पर चोट है। स्कूल समय मे जब छात्र - छात्राएं बंक मार कर स्कूल से बाहर जा कर तफरी करते हैं, तब लोग , स्कूल के प्राचार्य- शिक्षक इस लिये नहीं टोकते की किसी घटना के बाद लोग उन्हे ही दोषी ठहरा कर धमकाने लगते हैं।नजर व निगाह का लिहाज खत्म हुआ है। माता- पिता अब शिक्षक पर नहीं अपने बच्चों द्वारा की गयी शिकायतों पर सीधे थाना - पुलिस करने लगते हैं। हमारी पीढी तक छडी पडे झम झम - विद्या आए छम छम की कहावत लागू थी। तब शिक्षक गलतियों पर स्कूल में भी पीटते थे,घर आकर घर मे घुस कर मारते थे। जाहिर है उनका दर्जा ,उनकी जिम्मेदारी माता -पिता से ज्यादा थी। 
‌‌इस दुखद हत्या के बाद बहुत से सवाल खडे होंगे,खडे किये जाएगें। जांच होगी,आरोपी पकडा जाएगा।पत्रकार वार्ता हो न हो ,पुलिस - पत्रकार- पालिटीशियन- पब्लिक अपने काम मे लग जाएगी। जिस परिवार की बेटी मारी गयी ,समय उसके घावों पर मरहम लगा कर आंसू पोंछ देगा। लेकिन समाज मे आ रहे खतरनाक बदलाव से सभी को समय रहते चेत जाने,सबक लेने,सतर्क रहने की जरुरत है। ओम् शान्ति: शान्ति: शान्ति:💐🙏

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com