भोपाल में तेज रफ्तार स्कूल बस No Entry में ट्रक से टकरा के पलटी, बच्चे घायल
भोपाल। कई स्कूलों को जोड़ने वाले होशंगाबाद रोड पर नो-एंट्री में दौड़ते ट्रक की अंधाधुंध रफ्तार वाली स्कूल बस से टक्कर हो गई। भिडंत इतनी तेज थी कि बस सड़क पर पलट गई। सुबह सात बजे होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के पास हुई इस दुर्घटना के वक्त बस में केवल दो बच्चे सवार थे, इसी संयोग से बड़ी दुर्घटना टल गई वरना आज भोपाल में इंदौर के डीपीएस स्कूल बस जैसा हादसा हो जाता। यह बस बागमुगालिया में असनानी पब्लिक स्कूल की है। इस एक्सीडेंट में प्रशासन और पुलिस की लापरवाही साफ देखने को मिली है, जहां न तो नो-एंट्री का पालन हुआ न स्कूल बसों की रफ्तार पर नियंत्रण का। जबकि इस रोड़ पर स्कूलों की संख्या,उनके स्टुडेंट्स को लेने जाने और रेत डंपरों की वापसी के लिहाज से यह समय काफी महत्वपूर्ण होता है
कट प्वाइंट से घुसा डंपर: स्कूल बस कॉरीडोर में चल रही थी। तभी आशिमा मॉल के सामने वाले कट प्वाइंट से एक डंपर क्रमांक एमपी-09-एच7240 घुस आया,उसक ा बायां हिस्सा साइड डंपर से टकरा गया जिससे बस वहीं पलट गई लेकिन संयोग से दो बच्चों और ड्राइवर, कंडक्टर बाल-बाल बच गए।
5 घंटे बाद भी नहीं पहुंचे परिवहन अफसर
बस पलटने की घटना के पांच घंटे बाद भी दोपहर 12 बजे तक भोपाल परिवहन विभाग से कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। यहां तक कि प्रभारी आरटीओ संजय तिवारी को इस घटना की जानकारी भी नहीं थी।
अभी भी नहीं चेते
इंदौर में डीपीएस की बस हादसे के बाद भी नो एंट्री के समय भी भारी वाहन सड़कों पर बेखौफ घुस रहे हैं। होशंगाबाद रोड पर कोई आधा दर्जन स्क ूल हैं जिनकी बसें इस हाइवे से गुजरती हैं।
हमारा पाइंट ग्यारह मील पर लगा हुआ था, ट्रक सिटी की ओर से आ रहा है। ट्रक के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। बस में स्पीड ग्वर्नर लगा था या नहीं, इसकी जांच आरटीओ से कराई जाएगी। हादसे में बच्चे घायल नहीं हुए है, ड्रायवर के हाथ में मामूली से झटका आया है।
विजय पुंज, एसडीओपी मिसरोद
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com