मॉं तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत अनुभव यात्रा, यात्रा के लिए 20 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
आदित्य सराठे
रायसेन, ब्यूरो : युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग की मॉं तुझे प्रणाम योजना एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना है। साथ ही भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन के लिए अनुभव यात्रा कराई जा रही है। पूर्व में मां तुझे प्रणाम योजना के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गए युवाओं ने यात्रा के विभिन्न पहलूओं एवं सीमाओ पर सैनिकों की स्थिति के संबंध जानकारी देते हुए इस यात्रा को अपने जीवन की अविस्मरणीय यात्रा बताया है।
रायसेन, ब्यूरो : युवाओं को भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से अवगत कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग की मॉं तुझे प्रणाम योजना एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना है। साथ ही भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना, राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन के लिए अनुभव यात्रा कराई जा रही है। पूर्व में मां तुझे प्रणाम योजना के अन्तर्गत अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गए युवाओं ने यात्रा के विभिन्न पहलूओं एवं सीमाओ पर सैनिकों की स्थिति के संबंध जानकारी देते हुए इस यात्रा को अपने जीवन की अविस्मरणीय यात्रा बताया है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2018 में जिले से 10 युवकों तथा 10 युवतियों, कुल 20 युवाओं का चयन भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाना है। इसी संबंध में जिले के सभी विकासखण्डों से प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर चयन में 01 एन.सी.सी., 01 एन.एस.एस. 01 खिलाड़ी, 01 मेधावी छात्र, एवं 01 स्काउट, सामाजिक कार्यकर्ता, सांस्कृतिक क्षेत्र एवं इसी मान से युवतियां, जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष तक की हो का चयन भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं में से किसी एक स्थल की अनुभव यात्रा के लिए किया जाएगा। “मॉ तुझे प्रणाम“ योजना के अंतर्गत अनुभव यात्रा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है। इच्छुक आवेदक 20 मार्च को शाम 05.30 बजे तक जिला खेल एवं युवा कल्याण कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन एवं समस्त जानकारी जिला कार्यालय, खेल परिसर मुख्यालय रायसेन एवं विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्डों में पदस्थ समन्वयक तथा विभागीय वेबसाइट ूूण्केलूउचण्हवअण्पद से भी प्राप्त की जा सकती है, तथा इच्छुक प्रतिभागी योजना के आवेदन पत्र ऑनलाईन वेबसाइट ूूण्उपेण्केलूउचण्हवअण्पदध्उजच से सीधे ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। निर्धारित समय सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जाएगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com