-->

Breaking News

निर्माण कार्य में आए 5 भवनों के प्रकरणों का शीघ्र करें निराकरण


रायपुर। छत्तीसगढ राज्य शहरी विकास अभिकरण सूडा द्वारा मौदहापारा से नहरपारा संजय गॉधी मार्केट होकर स्टेशन रोड गुरूद्वारा तक जोड?े वाले मार्ग में 5 भवनों के प्रकरणों का शीघ्र तय समय सीमा के भीतर 31 मार्च तक निराकरण करने के निर्देश महापौर प्रमोद दुबे ने दिए। निरीक्षण के दौरान स्टेशन रोड गुरुद्वारा के पास नागरिक द्वारा कचरा फेकते देख उसे फटकार लगाते हुए उठक-बैठक कराया गया। 

उल्लेखनीय हैं कि  2 करोड 37 लाख की लागत से निमार्णाधीन 80 फीट चौडे बायपास रोड एवं गंदे पानी के सुगम निकास हेतु नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी का निरीक्षण करने आज महापौर निकले हुए थे। इस दौरान उन्होंने गंज मंडी में रोड डिवाईडर में ग्रील लगाने व सौंदर्यीकरण के निर्देश दिए। वहीं मार्ग चौडीकरण कार्य में 5 भवन आ रहे है, इस पर महापौर ने अधिकारियों को संबंधित भवनों के प्रकरणों का तय समय सीमा के भीतर 31 मार्च 2018 तक निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान स्टेशन रोड गुरूद्वारा के पास नागरिक द्वारा कचरा फेंकते देखकर उस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए महापौर ने उक्त नागरिक को उसी समय वहां उठक बैठक करवायी एवं दोबारा सडक पर कचरा किसी भी हालत में नहीं डालने एवं निगम सफाई मित्र को देने अथवा निर्धारित स्थान मुक्कड में डालने की समझाईश दी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com