-->

Breaking News

मैट्स यूनिवर्सिटी में एबीवीपी छात्रों का प्रदर्शन


 
रायपुर। पंडरी स्थित मैट्स यूनिवर्सिटी में आए दिन हो रहे गुंडागर्दी और नशाखोरी का आरोप लगाते हुए छात्रों के एक समूह ने हंगामा कर दिया। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। बीती रात ब्वॉयज हॉस्टल के सामने 6 लोगों ने अकेले छात्र को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले छात्र प्रबंधन का धौंस भी दिखा रहे थे। छात्र-छात्राओं की इन समस्याओं को लेकर आज एबीवीपी ने प्रदर्शन भी किया।

एबीवीपी का कहना है कि मैट्स यूनिवर्सिटी में प्रबंधन के रवैये के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। यहां गुंडागर्दी, मारपीट और नशाखोरी की शिकायतें मिलती रहती हैं। किसी भी समस्या की शिकायत प्रबंधन से करने पर छात्र-छात्राओं को फेल करने की धमकी दी जाती है। इन सबके चलते छात्र-छात्राएं परेशान हैं। वहीं एबीवीपी का कहना है कि यह यूनिवर्सिटी शहर के बीचों-बीच और नया बस स्टैंड में स्थित होने के कारण भी यहां बाहरी तत्वों की आवाजाही भी कुछ ज्यादा ही होती है। एबीवीपी का आरोप है कि छात्राओं के हॉस्टल के बाहर ही शाम ढलते ही नशेडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है।इससे छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि छात्राएं हॉस्टल से बाहर निकलने से डरने लगी हैं। इन सबके बावजूद भी प्रबंधन इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई न करना कई संदेहों को जन्म देता है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com