-->

दरिंदगी: 9 साल की बच्ची दर्द से चीखती-चिल्लाती रही नहीं आया कोई बचाने



इंदौर : टीआई (ट्रेजर आईलैंड) की पांचवीं मंजिल के वर्चुअल गेम जोन में गुरुवार की शाम म्यूजिक का शोर...। मास्क और चश्मा लगाए बच्चे अंधेरे रूम में गेम में मस्त थे, तभी 9 साल की एक बच्ची के चीखने की आवाज आई। बच्ची के 12 वर्षीय भाई सहित सभी बच्चों को लग रहा था कि बच्ची गेम से डर के कारण चिल्ला रही है, लेकिन हकीकत इतनी भयानक निकली कि जिसने भी सुना वह तैश, सकते में आ गया। बच्ची को वहीं काम करने वाला एक कर्मचारी हाथ पकड़ अपने साथ कोने में ले गया और गलत हरकत करने लगा। हरकत भी इतनी दर्दनाक कि फर्श पर खून फैल गया। बच्ची रोते हुए बाहर आई। उसने कराहते हुए कर्मचारी अर्जुन की तरफ इशारा किया तो मां ने तुरंत उसे पकड़ लिया और धड़ाधड़ चांटे मारे। जब वहां मौजूद अन्य लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने भी आरोपी की जमकर धुनाई की। पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। बच्ची का शहर के एक अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है।

बच्ची उस दरिंदे की हरकत से इतना सदमे में आ गई कि बाउंसर जब उसके पास आए तो वह अपना जैसे आपा खो बैठी। वह चिल्लाने लगी, "मां प्लीज इनको मुझसे दूर करो... मुझे बहुत डर लग रहा है...।" - मां ने बच्ची को सीने से लगाकर सहलाया और चिल्लाते हुए बाउंसर को दूर जाने के लिए बोल दिया।

जूनी इंदौर इलाके में रहने वाले एक कारोबारी की पत्नी अपनी 9 साल की बेटी और 12 के बेटे को गुरुवार शाम ट्रेजर आईलैंड घूमने आई थी। वे मॉल घूमते हुए पांचवींं मंजिल पर बने प्ले जोन में पहुंचे।

बच्चों ने जिद की थी कि ऊपर (पांचवी मंजिल) वर्चुअल गेम जोन है। वहां पर चश्मा और मास्क लगाकर जाते हैं। बच्चों की जिद को पूरा करने के लिए मां वहां ले गई।

भाई-बहन ने टिकट लिया, मास्क और चश्मा लगाकर अंदर चले गए। अपना-अपना गेम खेलने के लिए भाई-बहन अलग-अलग हो गए थे।

म्यूजिक के शोर के बीच बच्चे अंधेरे रूम में गेम खेल रहे थे, तभी अचानक बच्ची के चीखने की आवाज आई। उसके 12 साल के भाई सहित सभी बच्चों को लग रहा था कि बच्ची गेम से डर के कारण चिल्ला रही है, लेकिन हकीकत भयानक निकली।

सीएसपी के मुताबिक, "गेमिंग जोन के कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं होने की बात सामने आई है। हम इसकी तस्दीक कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई करेंगे।"

वहीं, घटना को लेकर जब टीआई मॉल के मालिक पिंटू छाबड़ा से बात की गई तो बताया कि वे सूरत में हैं। मॉल में बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत ने उन्हें हिलाकर रख दिया है। इसलिए उन्होंने गेमिंग जोन हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

पिंटू के मुताबिक, मॉल के हर कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन है। यदि गेमिंग जोन में कर्मचारी का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं हुआ है तो इसके लिए भी एक्शन होना चाहिए। पुलिस को आरोपी युवक के साथ गेम जोन के मैनेजमेंट पर भी सख्त कार्रवाई करना चाहिए।

इसी मॉल में पहले भी 11 वीं क्लास की छात्रा के साथ एक घटना हो चुकी है। अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाली छात्रा मॉल में कपड़े खरीदने गई थी। छात्रा चेजिंग रूम में कपड़े बदल रही थी। इस दौरान वहीं काम करने वाले कर्मचारी ने चेंजिंग रूम में मोबाइल फोन डालकर उसका वीडियो बनाने की कोशिश की। छात्रा को इसका पता चला तो उसने शोर मचाया। इसके बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

इंदौर के ट्रेजर आईलैंड में कल माल के एक कर्मचारी द्वारा नौ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंगदगी के प्रयास को बेहद दुखद है। इस मामले में माल के संचालक और मालिक पर भी कार्यवाही की जाएगी। आज विधानसभा परिसर में पत्रकारों से चर्चा में भूपेन्द्र संह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा, साथ ही माल में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com