-->

Breaking News

नए नल कनेक्शन के लिए मनमानी राशि वसूली किए जाने का विरोध



भोपाल। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोलार द्वारा आयुक्त नगर निगम भोपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बताया गया कि कोलार में नए नल कनेक्शन लगाए जाने हेतु नगर निगम कर्मचारियों द्वारा प्रत्येक रहवासियों से 10,000 रूपए लिए जा रहे है जो कि अनुचित है। जिसके विरोध में ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने माता मंदिर स्थित नगर निगम आयुक्त श्री एम.पी. सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपनी शिकायत दर्ज करायी।

ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्यों ने रहवासियों के हितों को ध्यान में रखकर शीघ्र राशि कम किए जाने की मांग की है। नए नल कनेक्शन हेतु नगर निगम भोपाल द्वारा अन्य नगरों की तुलना में नल कनेक्शन के नाम पर वसूली जा रही राशि में अत्यधिक अंतर है। जो कि नगर निगम द्वारा क्षेत्र के आधार पर भेदभावपूर्ण व्यवहार है।

इस अवसर पर कोलार इकाई अध्यक्ष श्री राजकुमार चावरिया, श्री उपेन्द्र जुगादे, श्री हेमंत तेलंग, श्री कमलेश पटेल, श्रीमती सुषमा पटेल, श्रीमती वंदना सैनी, श्री अमित सैनी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com