-->

Breaking News

खजराना में शांति समिति की बैठक, हिन्दू-मुस्लिम मिलजुलकर मनाएंगे होली


इंदौर।होली का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर खजराना थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक हुई।होली और जुमे का दिन साथ आने से प्रशासन ने हिदू-मुस्लिम दोनों वर्गों को समझाइश दी।सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने पर जोर दिया गया।बैठक में पुलिस महकमे के आला अफसर और खजराना थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक मौजूद थे। थाना मे होली के पर्व को लेकर मीटिंग में पूर्वी एसपी अवधेश गोस्वामी ,एडिशनल एसपी मनोज राय,एडीएम रुचिका चौहान,, सीएसपी रत्नाकर ,टीआई कमलेश शर्मा ,भाजपा नेता अन्नू पटेल,पार्षद सुनील पाटीदार,पार्षद प्रणव मंडल,सुरेश कटारिया,सदर सलीम पटेल अंकल,वासुदेव पाटीदार ,घनश्यम पाटीदार ,गणेश मंदिर पुजारी भट्ट ,हाजी चाँद खां पठान प्रमुख रूप से शामिल हुए।खजराना के अन्नू पटेल ने कहा हिन्दू-मुस्लिम मिलकर शांति के साथ होली का त्यौहार मनाएंगे।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व त्योहार मनाने की यहां की परंपरा रही है। इस वर्ष भी ऐसा ही करें। शरारती तत्वों और हुड़दंगियों पर पुलिस की नजर रहेगी। क्षेत्र के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।रंग में भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।होली पर हुड़दंग करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तो मुस्तैद रहेगी ही, पुलिस के वाहन पेट्रोलिंग करते हुए जबरन गुलाल और रंग लगाने वालों पर नजर भी रखेंगे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com