विज्ञान क्षेत्र में विश्वगुरु बनेगा भारत
रीवा : अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ‘रिसेन्ट ट्रेन्डस इन स्पेस साइंस एण्ड नैनो मटेरियल्स’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध सम्मेलन का आयोजन 26 एवं 27 मार्च को किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन प्रो. अभय कुमार सिंह, भौतिकविद्, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के मुख्य आतिथ्य एवं प्रभारी कुलपति प्रो. एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस समारोह विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव अ.प्र. सिह विश्वविद्यालय आनंद कुमार काम्बले उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को संबोधित करते हुये प्रो. अभय कुमार सिंह ने स्पेस साइंस के क्षेत्र में भारत वर्ष में किये जा रहे शोध कार्यो एवं उपलब्धियों का विश्लेषण किया। प्रभारी कुलपति प्रो. एके श्रीवास्तव ने भारत की वैज्ञानिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुये इसे विश्व में पुन: विश्वगुरू का दर्जा दिलाये जाने की बात कही। कुलसचिव आनंद कुमार काम्बले ने विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित इस शोध सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला।
उद्घाटन सत्र का सफल संचालन शोध सम्मेलन के सह संयोजक एवं भौतिक शास्त्र विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष प्रो. एसएल अग्रवाल ने किया एवं अभार प्रदर्शन डॉ. वंदना निगम ने किया। भौतिकी विभाग की छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति दी गई।
स्पेस साइंस व नैनो मटेरियल्स के संबंधों को किया रेखांकित
उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन देते हुये शोध सम्मेलन के संयोजक एवं भौतिक शास्त्र विभाग के आचार्य प्रो. एपी मिश्र ने विभिन्न दिशाओं से आये हुए वैज्ञानिकों, प्राध्यापकों तथा शोधार्थियों का स्वागत करते हुये इस शोध सम्मेलन की उपयोगिता एवं स्पेस साइंस तथा नैनो मटेरियल्स के संबंधों को रेखांकित किया। समारोह के प्रांरभ में शोध संक्षेपिका का अनावरण अतिथियों द्वारा किया गया।
शोधार्थियों के हुए ओरल एवं पोस्टर प्रजेन्टेशन
इसके पश्चात शोध सम्मेलन के पहले दिन तकनीकी सत्र में प्रो. अभय सिंह (बीएचयू) तथा प्रो. भास्कर भट्टाचार्य (बीएचयू) के आमंत्रित व्याख्यान के साथ-साथ विभिन्न प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों के ओरल एवं पोस्टर प्रजेन्टेशन हुये। शोध सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विभिन्न भौतिकविदों, वैज्ञानिकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के विभिन्न आचार्य जिनमें प्रो. रहस्यमणि मिश्रा, प्रो. सीडी सिंह, प्रो. विजय अग्रवाल, प्रो. आरएन सिंह, प्रो. आरएन पटेल, प्रो. महेश चन्द्र श्रीवास्तव, प्रो. राकेश कटारे, प्रो. दीपा श्रीवास्तव, प्रो. मृणाल श्रीवास्तव, प्रो. दिनेश कुशवाहा, प्रो. अतुल पाण्डेय, रिटायर्ड प्रो. जीडी पाठक सहित विभिन्न प्राध्यापक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com