राकेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, शराब ने दोस्त को बना दिया कातिल
सतना। सतना जिले के कुआं गांव के चर्चित रहे राकेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। इस मामले में एक ही गांव के रहने वाले दोनों युवकों के बीच झगड़ा सिर्फ और सिर्फ शराब को लेकर हुआ था। हत्यारे दोस्त अरुण ने पुलिस के सामने पूरे घटनाक्रम को कबूल किया है।
मृतक राकेश की शराब के नशे में मारपीट के दौरान गर्दन में आई चोट के कारण जान चली गई। मौत होने पर लाश को घसीटकर सड़क पर फेंक दिया गया। हत्यारे अरुण ने पुलिस से बचने लाश के नजदीक रंजिश रखने वाले युवक का नाम जमीन पर लिख दिया ताकि पुलिस शक न करे। कुआं हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपराध क्र. 321/18 धारा 302, 201 आईपीसी के तहत प्र्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
नहर के नजदीक मिली थी लाश
कोलगवां थाना के बाबूपुर चौकी अन्तर्गत कुआं निवासी राकेश पाण्डेय पिता अवधेश पाण्डेय 19 मार्च की रात घर से निकला। रात भर घर लौटकर न आया। अगले दिन 20 मार्च की सुबह राकेश की लाश कुआं- इटमा मार्ग पर नाले से कुछ दूरी पर पड़ी मिली। शरीर में घसीटने के निशान थे, पैर में कीचड़ लगा हुआ था। लाश के कुछ दूरी पर ही एक युवक का नाम जमीन पर लिखा हुआ था। शुरुआती जांच में यह तथ्य सामने आया कि घर से निकलने के बाद मृतक राकेश ने गांव के कुछ लोगो के साथ बैठकर शराब पी। पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह श्वांस नली की हड्डी के टूटने से दम घुटना बताया गया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस को दिए बयान में आरोपी अरुण सिंह राजपूत पिता गुलाब सिंह राजपूत 26 वर्ष निवासी कुआं ने बताया कि राकेश के पास पैसा नहीं था। राकेश बार-बार शराब लाने के लिए दबाव बनाता था। रास्ते में राकेश ने शराब लाने के लिए कहा तो मना करने पर मां -बहन की गाली दी। कहा कि शराब में जो पैसा खर्च किया है उसे लौटा दूंगा। स्कूल से लौटते समय नाले के पास पुन: राकेश ने गाली -गलौज की। गुस्से में आकर राकेश के साथ मारपीट की। राकेश भी भिड़ पड़ा, मारपीट में राकेश पानी से भरे नाले में गिर गया। राकेश को उठाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। खुद को बचाने के लिए लाश को नाले से घसीटकर सड़क पर रख दिया। ताकि पुलिस शक न कर पाए। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक न सिर्फ पुराने परिचित हैं बल्कि दोनो के बीच अच्छी दोस्ती भी थी। दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। मारपीट के दौरान आरोपी अरुण का घुटना मृतक के गर्दन में लगा, झटके में श्वांस नली की हड्डी टूट गई जो मौत की वजह बनी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com