अराजकता और आतंक के साए में रीवा शहर
एक बार फिर शिक्षा का मंदिर हुआ खून से लथपथ
सिविल लाइन पुलिस के नाक के नीचे हुई यह घटना कई सवाल पूछ रही रीवा की जनता
कहां से आता है घातक शस्त्र
रीवा । जिले में कानून व्यवस्था कागजी घोड़े पर सवार है दिखवा है हाका अभियान गरीब मजलूम छात्र व जनता को ही पुलिस पकड़कर रौब झाड़ती है वही अपराधियो में किसी प्रकार का भय नही दिखाई देता आखिर हथियार कहा से आते है आज तक पुलिस के हाथ नही पहुच सके उन अपराधियो तक हर महीने लाखो रुपए के हथियार रीवा में पहुच रहे है आये दिन गोली चलने की घटना होती है पर सिविल लाइन के टी आई साहब जबान की तरह अपराधियो में लगाम लगाते तो यह अप्रिय घटना शायद न घटती जिले के प्रतिष्ठित ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में दिन दहाडे चली गोली में नितिन सिंह गहरवार की मौत हो गई.।
सिविल लाइन पुलिस के नाक के नीचे हुई यह घटना कई सवाल पूछ रही रीवा की जनता
कहां से आता है घातक शस्त्र
रीवा । जिले में कानून व्यवस्था कागजी घोड़े पर सवार है दिखवा है हाका अभियान गरीब मजलूम छात्र व जनता को ही पुलिस पकड़कर रौब झाड़ती है वही अपराधियो में किसी प्रकार का भय नही दिखाई देता आखिर हथियार कहा से आते है आज तक पुलिस के हाथ नही पहुच सके उन अपराधियो तक हर महीने लाखो रुपए के हथियार रीवा में पहुच रहे है आये दिन गोली चलने की घटना होती है पर सिविल लाइन के टी आई साहब जबान की तरह अपराधियो में लगाम लगाते तो यह अप्रिय घटना शायद न घटती जिले के प्रतिष्ठित ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में दिन दहाडे चली गोली में नितिन सिंह गहरवार की मौत हो गई.।
एक समय था कि इस कालेज से नेता निकलते थे जो प्रदेश ही नहीं केन्द्र का नेतृत्व करते थे आज इस शिक्षा के मंदिर का हाल बुरा हो गया है. सूत्र बताते है कि किसी छात्रा के पीछे विवाद हुआ है।
नितिन को गोली वैभव ठाकुर .संग्राम सिंह. पीके का नाम आया है जिसमें संग्राम सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर ली है.वही वैभव ठाकुर.व पी के फरार हो गए है। पोस्टमार्टम के बाद शव नितिन के परिजनों को सौप दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई.
यहा पर तीन कालेज संचालित हो रहे है.साईंस कालेज.नवीन महाविद्यालय. उसके बाद भी यहा एक भी पुलिस चौकी नहीं है .और टी आर एस कालेज में आये दिन विवाद कि स्थिति बनी रहती है .पर पुलिस मौन रहती है कानून व्यवस्था की नाकामी से अराजकता और आतंक के साए में रीवा शहर है।
बड़ा सवाल ----?
कहां से आता है शस्त्र
आज दिनदहाड़े छात्र नितिन गहरवार के सीने पर गोली मारकर हत्या की गई है यह वही जगह है जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दो वर्ष पूर्व कानून व्यवस्था पर यही सवाल खड़े किए थे।
वाहवाही लूटने दिखावे की होड़---
शराब गांजा कोरेक्स और वारंटियों तथा सड़क छाप टपोरियों की धर पकड़ के सहारे अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूटने और दिखावे की प्रायोजित परंपरा पुलिस की कार्यप्रणाली बन गई है साथ ही कमजोर खुफिया तंत्र और वसुली और दलालों से घिरे थाना प्रभारी कमजोर कड़ी है।
सम्भार : संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ की फेसबुक वाल से
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com