-->

Breaking News

आधार लिंक न होने बढी परेशानी


रविशंकर पाठक
 उचेहरा : आधार कार्ड बनवाने के दौरान आधार सेंटर पर हुई मात्राओं की गलतियां अब लोगों के लिए परेशानियों का सबब बन गई हैं, उनके खातों से अब आधार लिंक नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में न तो उनके खाते में राशि ट्रांसफर हो पा रही है और न ही राशि जमा और निकाल पा रहे हैं। ऐसे लोग बार-बार बैंक और आधार कार्ड सेंटरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है।

दरअसल लोगों द्वारा पूर्व में बनवाए गए आधार कार्ड में आधार कार्ड सेंटर द्वारा इनरोलमेंट के लिए जिन व्यक्तियों ने आधार के लिए आम लोगों के नाम और पते आदि ऑनलाइन अपडेट किए हैं उनमें मात्रा और शब्द त्रुटि कर दी है। अब बैंक खाते से आधार लिंक कराते वक्त ऐसे व्यक्तियों की जानकारी कंप्यूटर नहीं ले रहा है ।
कोई 20 दिन से तो कोई 2 महीने से काट रहा चक्कर
बैंकों के ग्रामीणों सहित अन्य लोग दो-दो महीने से काट रहे हैं। रामसिंह गोड कमलसिंह लक्ष्मीबाई सावित्रीबाई पूजा आदि का कहना है कि आधार कार्ड में नाम व पते में शाब्दिक त्रुटियां हो गई हैं जिनका खामियाजा अब हम बार-बार बैंक और आधार कार्ड सेंटरों के चक्कर काट कर भुगत रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो पा रही है।
इन योजनाओं के भुगतान के लिए परेशान हो रहे है लोग
मुख्यमंत्री भावांतर योजना के तहत आई राशि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण और प्रधानमंत्री आवास की राशि तमाम योजनाओं के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति विधवा सामाजिक सुरक्षा विकलांग पेंशन प्रसूताओं को डिलेवरी के बाद जननी सुरक्षा योजना की प्रोत्साहन राशि के हितग्राही परेशान हो रहे हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com