एक जोड़ा सफेद बाघ और एशियाई सिंह आएंगे मुकुंदपुर सफारी में
सतना : उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी से विंध्य क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिला है। टाइगर सफारी के विस्तार तथा इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। कुछ ही महीनों में चार सौ से भी अधिक वन्य प्राणी टाइगर सफारी की शोभा बढ़ाएंगे। मंत्री शुक्ल ने बताया कि सफारी में शीघ्र ही एक जोड़ा सफेद बाघ तथा एक जोड़ा एशियाई सिंह पहुंचेंगे। वन विहार भोपाल से पांच चीतल-सांभर शनिवार को मुकुंदपुर पहुंचे , जिन्हें नव-निर्मित बाड़े में रखा गया है। शनिवार को मंत्री शुक्ल ने मुकुदंपुर में व्हाइट टाइगर सफारी में दो नव निर्मित बाड़ों और नाइट हाउस का लोकार्पण किया। मंत्री शुक्ल ने कहा कि टाइगर सफारी में पांच नए सदस्य जुड़े हैं। सफेद बाघों की संख्या में भी शीघ्र ही वृद्धि की जाएगी। इसमें बार्किंग डियर तथा कृष्ण मृग भी लाए जा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने टाइगर सफारी के अंदर तथा मुख्य द्वार पर निमार्णाधीन कैफेटेरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने कहा कि टाइगर सफारी के अंदर प्रारंभ किए जा रहे कैफेटेरिया में विन्ध्य क्षेत्र के पेय पदार्थ तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएं।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com