कांग्रेस सत्ता में आई तो कमलनाथ ही बनेंगे मुख्यमंत्री
भोपाल। कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस को मिली जीत को ज्योतिरादित्य सिंधिया की जीत के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। उनके समर्थक तो अभी से सिंधिया को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मान चुके हैं। सिंधिया समर्थकों ने तो “अबकी बार सिंधिया सरकार” का नारा भी दे दिया है। बताया जा रहा है कि सिंधिया ने खुद अपने आपको मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करवाने के लिए इस नारे को चलवाया है। इसके बाद से वे लगातार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साधने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं पार्टी सूत्रों की माने तो केंद्रीय नेतृत्व ने कमलनाथ को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करने का मन बना लिया है। यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस का वनवास खत्म होता है तो कमलनाथ ही प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि सत्ता की बागडोर कार्यकुशलता के आधार पर कमलनाथ को सौंपी जाएं। कांग्रेस में जब भी मुख्यमंत्री के नाम की चर्चा होती है तो कमल नाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम सबसे पहले लिया जाता है। केंद्रीय नेतृत्व को भी अब यह लगने लगा है कि सिंधिया की सामंतवादी छवि कांग्रेस की राह में रोड़ा बन सकती है। वैसे भी कांग्रेस को राजा महाराजाओं की पार्टी कहा जाता है। कांग्रेस का वो नारा जिसमे कहा जाता है कि कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ अब यह नारा भी बदलते समय के साथ धुंधला हो गया है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी अपनी सामंतवादी छवि को बदलने के लिए कमलनाथ को मुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करना चाहती है।
कमलनाथ को मिल रहा वरिष्ठों का सहयोग
जैसे ही कमलनाथ को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करने की चर्चा शुरू हुई वरिष्ठजन भी उनके समर्थन में एकजुट हो गए हैं। उन्होंने ने प्रदेश में कमलनाथ के पक्ष में माहौल बनाना शुरू कर दिया है। यदि कमलनाथ को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता है तो पार्टी के जो वरिष्ठ नेता अभी घर मे बैठे हुए हैं वो भी पार्टी का काम करने के लिए आगे आ जाएंगे।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com