-->

Breaking News

12 किलो गांजा सहित गांजा तस्कर धराये नगदी 2,92,300 जप्त सफेद रंग की इन्डीकों कार भी जप्त

12 किलो गांजा सहित गांजा तस्कर धराये नगदी 2,92,300 जप्त

सफेद रंग की इन्डीकों कार भी जप्त

अनूपपुर/ प्रदीप मिश्रा - 8770089979

दिनांक 07.04.2018 को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई थी, कि अनूपपुर के ओर से इंडिगो कार में रखकर अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु लेकर आ रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर हितेश चैधरी के मार्गदर्शन में तथा एसडीओपी कोतमा विजय प्रताप सिंह केे निर्देशन पर सउनि मंगला दुबे, प्र0आर0 अरविंद राय, आर0 ब्रजेश सिंह, प्र0आर0 जाटव, प्र0आर0 हितेन्द्र तोमर, सैनिक अंजनी, सउनि शर्मा, आर0 दिनेश राठौर एन.एच. 43 पर नाकाबंदी की गई, तो अनूपपुर की ओर से इंडिगो कार आती हुई दिखी जिसे स्टापर लगाकर कार रोका गया तो एक व्यक्ति उतरकर भाग गया, जिसे पीछा कर पकड़ा गया और दोनांे आरोपियों से पूछतांछ करने पर उनके द्वारा अपना नाम दयाराम पटेल एवं अमित पटेल बताया गया एवं उनके मेमोरेण्डम के अनुसार इंडिगो कार से 05 किलो गांजा एवं दो लाख बारह हजार रू0 नगद बरामद किये गये । ग्राम करौंदिया पहंुचकर रविकांत पटेल एवं प्यारेलाल साहू से पूंछतांछ की गई तब रविकांत पटेल के पास से 04 किलो गांजा एवं बिक्री के 24 हजार रूपये एवं प्यारेलाल साहू के कब्जे से 3 किलो गांजा एवं बिक्री की रकम 56 हजार 300 सौ बरामद की गई । उक्त मामले में (1) आरोपी दयाराम पटेल निवासी करौंदिया थाना देवलोंद जिला शहडोल, (2) अमित पटेल पिता दयाशंकर पटेल, (3) रविकांत पटेल पिता ओमप्रकाश पटेल एवं (4) प्यारेलाल साहू पिता दद्दी साहू को गिरफ्तार किया गया एवं फरार आरोपी राजीव पटेल पिता रामनाथ पटेल करौंदिया थाना देवलोंद जिला शहडोल के खिलाफ धारा 20 बी एनडपीएस एक्ट के तहत अपराध प्रमाणित पाये जाने पर चैकी फुनगा में अपराध क्र0 0/18 धारा 20 बी एन्डीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर थाना भालूमाड़ा में असल अप0क्र0 151/18 धारा 20 बी एन्डीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया । उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपियों से कुल 12 किलो गांजा कीमती 60,000/-रू0 एवं गांजा की बिक्री की रकम 2,92,300/रू0, एक सफेद रंग की इंडिको कार कीमत लगभग 2,00,000/- की जप्त की गई है । उपरोक्त पकड़े गये सभी आरोपी काफी समय से गांजे की तस्करी में संलिप्त थे । इस कार्यवाही में उनि0 एच0एस0 शुक्ला, चैकी प्रभारी फुनगा, सउनि मंगला दुबे, प्र0आर0 अरविंद राय, आर0 ब्रजेश सिंह, प्र0आर0 राजेश जाटव, प्र0आर0 हितेन्द्र तोमर, सैनिक अंजनी, सउनि आर0बी0 शर्मा, आर0 दिनेश राठौर, आर0 दीपक शर्मा की भूमिका सराहनीय रही ।


No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com