बहु चर्चित घोटाला में आया नया में मोड़
बहु चर्चित घोटाला में आया नया में मोड़
राजेन्द्रग्राम / प्रदीप मिश्रा - 8770089979
पुष्पराजगढ़ मुख्यालय के ग्राम पंचायत किरगी के बस स्टैंड
राजेन्द्रग्राम में नव निर्मित 27
दुकानो में 22 दुकानो की स्वीकृति
नही है इस बात का खुलासा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने
राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को
को पत्र लिख कर जानकारी दी और इस बात की भी जिक्र किया कि उक्त सभी नव
निर्मित दुकाने कमजोर हो सकती हैं
6 महीने बाद भी नही हो पाई जांच
ग्राम
पंचायत किरगी की बहु चर्चित घोटाले कि
जांच 6 महीने बाद भी नही हो पाई नव निर्मित दुकानों की
जांच अधिकारियों के लापरवाही के चलते न्याय के लिए दर दर भटकने को मजबूर
ग्राम वाशी लाखों रुपये देकर भी नही मिली दुकाने कभी जनपद पंचायत तो कभी
ग्राम पंचायत के चक्कर लगाते नजर आते हैं बेचारे जिनका सुध लेने वाला कोई
नही है सी ई ओ पुष्पराजगढ़ ने 6 महीने से जांच का अस्वासन देकर अधर में लटका
रखा है
विधायक ने किया ग्राम पंचायत किरगी सचिव का घंटो इंतजार
ग्राम पंचायत किरगी के सचिव
एवं जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ ने नव निर्मित दुकानों का लोकार्पण समारोह
का कार्यक्रम किया जाना था और एक दिन पहले ही आमन्त्रण कार्ड भी बांट दिया
गया था जिसके बाद दूसरे दिन 12 बजे निर्धारित समय पर
बस स्टैंड राजेन्द्रग्राम कार्यक्रम स्थल
पर पहुंचे और आम जनता के साथ कई
घंटे तक ग्राम पंचायत सचिव एवं सी ई ओ
का इंतज़ार करते रहे और फ़ोन भी लगाते
रहे परंतु किसी ने विधायक का फ़ोन उठाना
मुनाशिफ नहीं समझा और कार्ड बांट के
विधायक आम जनता और व्यापारियों के साथ
किया धोखा
नराज विधायक ने दिया 20 दिनों का अल्टीमेटम
क्षेत्रीय विधायक
फुन्देलाल सिंह मार्को के साथ ग्राम पंचायत सचिव एवं सी ई ओ ने बहुत
ही गंदा मजाक कर दिया आमंत्रण कार्ड बाँट दिए गए लेकिन हद तो तब हो गयी कि विधायक के बार
बार फोन लगाने के बाद भी नही पहुँचे जिम्मेदार प्रशासनिक अमला दो
घंटे इंतज़ार करने के बाद विधायक ने किसी तरह नाराज ब्यापारी एवं आम जनता
को समझा बुझा कर शांत किया और साथ ही 20
दिन का समय सी ई ओ पुष्पराजगढ़ को
पत्र लिखकर जांच कर सभी दुकानो का लोकार्पण करना सुनिश्चित करे नही तो
20 दिनों के उपरांत भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी
ये था पूरा मामला
वर्ष
2012-13 से ग्राम पंचायत किरगी तत्कालीन सचिव ने
उस समय टैक्सी स्टैंड के नाम पर स्वीकृति हुई थी जिसका दीवाल 7 फिट बनाया गया था
ऊक्त बाउंड्री पर ही विधायक निधि से 5
दुकाने निर्मित कर दी गई शेष 22 दुकानें भी उसी बाउंड्री के ऊपर दुकानो का निर्माण कर दिया गया बनते
वक़्त लोगों से दुकान
के नाम अमानत राशि किसी
से 40 तो किसी से 50 हज़ार रुपये अवैध तरीके से ऐंठ लिया गया इसके
बाद वर्ष 2016-17 में नव निर्मित 22
दुकाने बनाई गई इस प्रकार आम जनताओं से 150000 रुपये
के मान से पैसे लेकर रसीद दिया गया इसके
बाद भी आज तक लोग रसीद लेकर ग्राम
पंचायत जनपद कलेक्टर कमिश्नर एवं मुख्य मंत्री तक शिकायत की
गई लेकिन दर दर भटकने के बाद भी न्याय नही मिला
खरीददारों की फेहरिस्त हुई लंबी
राजेन्द्रग्राम बस स्टैंड नव निर्मित
सभी 27 दुकानो की खरीददारों की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जारही है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दुकान के नाम पर कई लोगों से लिया गया
है पैसा जिसके बाद लोगों में बिबाद की स्थिति बनि हुयी है
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com