-->

Breaking News

भारत बंद: भोपाल सहित पूरे प्रदेश में अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम


भोपाल। दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन मंगलवार को बुलाये गए बंद के प्रति पहले से सजग है। यही वजह है कि पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई जिलों में पूरे दिन धारा 144 लागू रहेगी।

आज यानी दस अप्रैल को सवर्ण जातियों ने दो अप्रैल को भड़की हिंसा के विरोध में बंद का आह्वान किया है। खास बात ये है कि इस बंद के लिए किसी भी बड़े संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। ये बंद सोशल मीडिया के जरिये घोषित किया गया है। लेकिन, शासन-प्रशासन किसी भी तरह का रिस्क लिये बिना इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखना चाहता है।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि कहीं भी हिंसा या अप्रिय घटना हुई तो उस इलाके के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को निजी तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इधर, मप्र पुलिस अलर्ट है। ग्वालियर और भिंड के कुछ थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इंटरनेट भी 48 घंटे तक बंद कर दिया गया है। भोपाल में भी धारा 144 लगा दी गई है।

धरना, प्रदर्शन, जुलूस की अनुमति नहीं
भोपाल, सागर, ग्वालियर, समेत सभी संभागों में कमिश्नर और आईजी की संयुक्त बैठक हुई। इसमें धारा 144 लागू करने, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

माशिमं के निजी स्कूल बंद रहेंगे
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) से संबंद्ध सभी प्राइवेट स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने यह जानकारी दी। भोपाल में एमपी बोर्ड के करीब दो हजार स्कूल हैं जो बंद रहेंगे। मोंट फोर्ट स्कूल के प्रिंसिपल ब्रदर अलेक्स ने कहा है कि सीबीएसई से संबद्ध समस्त स्कूल खुले रहेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था में 6000 जवान तैनात, शहर के संवेदनशील इलाकों में निकाला फ्लैग मार्च
10 अप्रैल को सवर्ण संगठनों द्वारा भारत बंद के आह्वान को ध्यान में रखते हुए भोपाल में धारा 144 लागू कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था में 6000 जवान तैनात किए गए हैं। सोमवार शाम भोपाल साउथ और नार्थ में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। वहीं, अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए प्रमुख चौराहों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसपी साउथ राहुल कुमार लोढा के नेतृत्व में शाम 5 बजे लाल परेड ग्राउंड से प्रारंभ हुआ फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम, रोशनपुरा, डीपो चौराहा, पीएंडटी, नेहरु नगर चौराहा, माता मंदिर, लिंक रोड 2, सेकंड स्टॉप, माता मंदिर चौराहा, मैनिट, सर्वधर्म, नयापुरा कोलार से वापस त्रिलंगा, साईं बाबा तिराहा, साढ़े 10 नंबर, गणेश मंदिर, मानसरोवर, प्रगति, ज्योति, बोर्ड ऑफिस चौराहा, व्यापमं चौराहा होते हुए लाल परेड ग्राउंड पहुंचा। इधर, भोपाल नार्थ एसपी अजय सिंह के नेतृत्व में शाम सात बजे फ्लैग मार्च लाल परेड से काली मंदिर तिराहा, बुधवारा, रॉयल मार्केट, बजरिया तिराहा, रेजीमेंट रोड, थाना टीला जमालपुरा, भारत टॉकीज होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पहुंचा।

आपत्तिजनक पोस्ट की सूचना पुलिस को दें
पुलिस की अपील है कि सभी थानों में सोशल मीडिया सेल है। भ्रामक या आपत्तिजनक पोस्ट नजर आने पर इसकी सूचना पुलिस के वाट्सएप मॉनिटरिंग सेल के मोबाइल नंबर 7049106300 पर दें।


लिली टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा समेत शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर लगी प्रतिमाओं के पास पुलिस का पहरा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com