सपाक्स समाज ने कहाँ- किसी भी संगठन ने नहीं किया बंद का आह्वान, दिवंगतों को दे चुके श्रद्धांजलि
शाजापुर : बंद को लेकर हुई हिंसा के विरोध में 10 अप्रैल को भारत बंद का असर शहर में नहीं दिखाई देगा। ऐसी ही जानकारियों से अवगत कराते हुए सपाक्स वह सपाक्स समाज ने सोमवार को कलेक्टर-एसपी के साथ बैठक कर अपना मत रखा। सपाक्स समाज के अनुसार 2 अप्रैल को हुई हिंसा में मारे गए लोगों को 7 अप्रैल को ही श्रद्धांजलि दे चुके हैं।
सपाक्स जिला नोडल अधिकारी जॉय शर्मा ने बताया कि सोमवार को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीकांत बनोठ एवं एसपी शैलेंद्रसिंह चौहान ने सपाक्स व सपाक्स समाज के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित कर 10 अप्रैल भारत बंद के संबंध में चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारीद्वय को अवगत करवाया कि 2 अप्रैल को कुछ संगठनों ने जिस प्रकार हिंसा, तोड़फोड़ कर कानून व्यवस्था एवं न्यायिक निर्णयों का मखौल उड़ाया, वह सर्वथा निंदनीय है। हम 7 अप्रैल को शाजापुर नगर में उक्त हिंसा के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति के न्यायोचित एवं समानता के अधिकारों की रक्षा के लिए अपना विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। 10 अप्रैल भारत बंद का आह्वान सपाक्स व सपाक्स समाज द्वारा नहीं किया गया है। सपाक्स एवं सपाक्स समाज ऐसा कोई कृत्य नहीं करेगा।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com