कांग्रेस सेवादल संस्थापक डा. हार्डीकर की 129वीं जयंती पर अनुशासन प्रशिक्षण सेवा संकल्प समर्पण की शपथ ली
रीवा। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के संस्थापक सुप्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं झण्डा आंदोलन के प्रणेता डा. नारायण सुब्बाराव हार्डीकर जी की 129वीं जयंती पर जिला कांग्रेस सेवादल रीा ने विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें डा. हार्डीकर जी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित करने के साथ ही सेवादल की स्थापना स ेअब तक के उल्लेखनीय कार्यों तथा राष्ट्रसेवा में योगदान को याद किया गया।
जिला मुख्य संगठक रमेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित डा. हार्डीकर जयंती कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संगठक केपी तिवारी, शैलेन्द्र शुक्ला एवं ब्रजेन्द्र पटेल उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री विजय सिंह हुकुम को विधानसभा रीवा प्रभारी नियुक्त किये जाने का स्वागत भी किया गया। श्री सिंह ने जिम्मेदारी भरा विश्वास करने हेतु नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया। विचार संगोष्ठी का संचालन जिला संगठक डा. जे आर नारायण ने किया। स्वागत जिला संगठन मंत्री विनोद कुमार मिश्रा ने तथा आभार प्रदर्शन जिला संगठन मंत्री दयाराम कोष्टा ने किया।
अध्यक्षीय उदबोधन में श्री रमेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1923 में डा. हार्डीकर जी ने हिंदुस्तानी सेवादल की स्थापना की जो कांग्रेस सेवादल के नाम से पुनर्गठित हुआ पं. जवाहरलाल नेहरू इसके प्रथम अध्यक्ष बने। अनुशासन प्रशिक्षण सेवा संकल्प समर्पण के धनी कांगे्रस सेवादल ने कांग्रेस के अग्रणी मोर्चा संगठन की प्रभावी भूमिका का निर्वाह करते हुये कांग्रेस विचारधारा तथा नीतियों पर आधारित कार्यकर्ताओं और नेताओं के निर्माण के साथ ही प्राकृतिक आपदा विपदा यथा बाढ भूकंप त्रासदी की स्थिति में पीडित प्रभावित मानवता की सेवा में आगे बढकर सदैव कार्य किया। सेवादल की असंदिग्ध दल व राष्ट्र निष्ठा अनुकरणीय आदर्श है।
कार्यक्रम में जिला संगठकगण रजनीश तिवारी, राधेश्याम द्विवेदी, लालबहादुर सिंह जिला संगठन मंत्री दिनेश चतुर्वेदी, सलामुद्दीन सिद्दीकी ब्लाक मुख्य संगठक घोघर लखनलाल शर्मा, राममनोहर विश्वकर्मा मो. साहब मो. रफी सहित सेवादल के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस की अनुशासित सुसंगठित सेवाभावी संकल्पित व समर्पित इकाई के रूप में निष्ठापूर्वक कार्य करने का सामूहिक संकल्प व्यक्त करते हुये शपथ ली गयी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com