नेहा धूपिया ने पूर्व क्रिकेटर के बेटे एक्टर अंगद बेदी संग गुपचुप रचाई शादी
मुंबई : सोनम कपूर के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शादी कर ली है। नेहा धूपिया ने पंजाबी रीति-रिवाज के अनुसार गुरुवार को अपने से दो साल छोटे एक्टर अंगद बेदी से शादी की है। अंगद भारतीय पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह के बेटे हैं वह रणजी मैच खेल चुके हैं। हालांकि वह मॉडलिंग और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।
अंगद ने बॉलीवुड में रेमो डिसूजा की फिल्म 'फालतू' से डेब्यू किया था। इसके बाद वह 'उंगली', 'पिंक', 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मो में भी नजर आ चुके हैं। फिलहाल उन्होंने फिल्म 'सूरमा' की शूटिंग खत्म की है। इसके अलावा अंगद छोटे पर्दे पर भी आ चुके है। वह 'खतरों के खिलाड़ी' और '24' सीरिज में काम कर चुके हैं।
काफी दिन से नेहा और अंगद के अफेयर की खबर थी। इसके बाद गुरुवार को अचानक ट्विटर पर अपने शादी की खबर देकर नेहा ने अपने फैंस को चौका दिया है। नेहा ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली है और यह उनकी जिंदगी में अबतक का सबसे बेहतरीन फैसला है। अंगद ने ट्वीटर पर अपने और नेहा की शादी की फोटो जारी की है, और कैप्शन में उन्हें अपनी पत्नी बताया है।
काफी दिन से नेहा और अंगद के अफेयर की खबर थी। इसके बाद गुरुवार को अचानक ट्विटर पर अपने शादी की खबर देकर नेहा ने अपने फैंस को चौका दिया है। नेहा ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी कर ली है और यह उनकी जिंदगी में अबतक का सबसे बेहतरीन फैसला है। अंगद ने ट्वीटर पर अपने और नेहा की शादी की फोटो जारी की है, और कैप्शन में उन्हें अपनी पत्नी बताया है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com