-->

मुंबई के हाथों मिली करारी हार के बाद शाहरुख खान ने फैंस से मांगी माफी



नई दिल्लीः ईडन गार्डन में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मुंबई इंडियंस से काफी बुरी हार मिली। मुंबई ने टाॅस हारकर 211 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन जवाब में उतरी केकेआर की टीम 108 रनों पर ही ढेर हो गई। इस हार के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस से माफी मांगी। 

इस जीत से जहां मुंबई की टीम पॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर पहुंच गई है, वहीं केकेआर अब 5वें नंबर पर है। उसे अगर प्लेऑफ में जाना है तो सभी मुकाबले जीतने होंगे। केकेआर की यह 11 मैचों में छठी हार थी। हार के बाद किंग खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''खेल जोश से जुड़ा हुआ है और हार या जीत इसे दर्शा नहीं सकते, लेकिन आज एक मालिक होने के नाते मैं कोलकाता टीम के जोश में कमी के लिए प्रशंसकों से माफी मांगना चाहता हूं।''

उल्लेखनीय है कि मुंबई के लिए हार्दिक और उनेक भाई क्रुणाल पंड्या ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले मुंबई ने युवा बल्लेबाज ईशान किशन की 21 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी के दम पर विशाल स्कोर खड़ा किया था। ईशान ने अपनी पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com