-->

Breaking News

रेत से भरे ट्रक ने मासूम को रौंदा, ग्रामीणों में आक्रोश



भिंड : जिले के फूप थाना क्षेत्र में स्थित भौनपुरा गांव में रेत से भरे ट्रक से कुचलकर 6 साल के एक मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से गुस्साए लोगों ने मौके पर भारी हंगामा किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी लोगों ने झूमाझटकी की जिसके बाद पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले सब इंस्पेक्टर की लोगों ने जमकर खातिरदारी भी कर दी।


दरअसल भिंड से उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाला चंबल का पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते उस पर आवागमन बंद है। जिसके बाद फूप से चकरनगर होते हुए गाड़ियां उत्तरप्रदेश की सीमा में जा रही हैं। लेकिन सिंगल रोड होने की बावजूद भी रेत से भरे ओवरलोड ट्रक फर्राटे भर कर इस सड़क पर दौड़ रहे हैं। रेत से भरे ट्रक की चपेट में आने से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद लोगों ने भारी हंगामा किया। हंगामे की सूचना और पुलिस की पिटाई की खबर लगते ही आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया है। फिलहाल स्थिति तनाव में बनी हुई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एसपी सहित पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गये थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com