-->

राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा- चार वर्षों में गतिशील हुआ गाजीपुर



गाजीपुर । केंद्रीय रेल और संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साफ नीयत और सही विकास के नारे के साथ कार्य कर रही है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं जितना कार्य चार सालों में हुआ, उतना 60 सालों में नहीं हुआ।

मनोज सिन्हा ने अरबों रुपये की आधारभूत विकास परियोजनाओं से अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर एवं आसपास के क्षेत्रों का ‘भाग्य’ बदलने का मजबूत ‘आधार’ तैयार करने का दावा करते हुए जनता से चार वर्षों के कार्यकाल का मूल्यांकन कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ने की भावुक अपील की।

अपनी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर यहां लंका मैदान में आयोजित 'विकास प्रदर्शनी' का उद्घाटन करने के बाद एक भव्य समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग, समर्थन और स्नेह के कारण यह संभव हुआ।

वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी के 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री बनने को ऐतिहासिक दिन बताते हुए उन्होंने कहा चार बाद मुझे संतोष है कि जो सफर हमने गाजीपुर के सांसद के तौर पर शुरू किया था, उसमें कई ऐसे लक्ष्य हासिल किये गए जिसकी कल्पना खुद भी नहीं की थीं।

केंद्रीय संचार (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री सिन्हा ने कहा रेल एवं सड़क परिवहन, संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, स्वच्छता, सिंचाई एवं कृषि, रोजगार एवं कौशल विकास के साथ-साथ गरीब अशक्त एवं दिव्यांग, अति पिछड़ा एवं अति दलित वर्गों के विकास के मोर्चें पर अपेक्षा और वादे से अधिक विकास कार्य हुए हैं, जिसका लाभ मिलने लगा है।

विकास कार्यों का जिक्र करते भावुक हुए श्री सिन्हा ने कहा कि मेरे चार वर्षों के कार्यकाल के मूल्यांकन के बाद अगर आप को लगता है कि आपने जो वर्ष 2019 में देखने की कल्पना की 2014 में की थी, उससे बेहतर गाजीपुर हम 2018 में ही बना सके हैं तो मैं निश्चित रूप से आप से आग्रह करुंगा कि आप भाजपा से जुड़िए और पूरा समर्थन कीजिए।

उन्होंने जनता से सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि जितना कार्य हम अब तक कर पाये हैं, उससे ज्यादा कार्य आने वाले समय में कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कार्यों का मूल्यांकन के साथ 2024 में “कैसा गाजीपुर देखना चाहते हैं।” के लिए उनसे विचार एवं सुझाव देने का अग्रह किया।

केंद्रीय मंत्री ने रेल परिवहन के विस्तार की चर्चा करते हुए कहा कि मऊ-गाजीपुर-तारीघाट में नई रेल लाइन के साथ सड़क पुल का काम तेजी से चल रहा है। 2154 करोड़ रुपये अनुमानित लागत वाली यह परियोजना अगले साल पूरी कर ली जाएगी। इसी प्रकार औड़िहार-मऊ-भटनी रेल मार्ग के दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के लिए 937 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं, जबकि 600 करोड़ रुपये अनुमानित लागत से औड़िहार-जौनपुर रेल मार्ग के दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य आरंभ शुरु कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि छपरा-बलिया-गाजीपुर-वाराणसी रेल खंड का दोहरीकरण करने का काम शुरु कर दिया गया है और 270 करोड़ रुपये की अनुमानति लागत से औड़िहार से वाराणसी तक रेल लाइनों के दोहरीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि औड़िहार में 123.26 करोड़ रुपये की अनुमानति लगात वाली डेमू ट्रेन वर्कशॉप का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।


श्री सिन्हा ने कहा कि 3000 करोड़ रुपये अनुमानति लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 29 पर कार्य तेजी से चल रहा है। सैदपुर-सादात-जखनियां-दुल्लहपुर-मरदह मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया गया है। गाजीपुर-हाजीपुर राजमार्ग संख्या 19 पर विशेष मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया। गाजीपुर-जमानियां-सैयदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 97 को चार लेन में विस्तार की स्वीकृति मिल चुकी है और आने वाले समय में इस पर तेजी से कार्य होंगे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से गाजीपुर के जखनिया, करंडा, देवकली, सैदपुर, मनिहारी, सदर, मरदह, सादात और भदौरा में 124.100 किलोमीटर की सड़क 4888.790 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किये जा रहे हैं।

उन्होंने स्वच्छता एवं पयेजल परियोजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि अति पिछड़ा एवं अति दलित बस्तियों में 500 से अधिक हैंड पंप स्थापित कर दिये गए हैं, जिसका लाभ लोगों का मिल रहा है। क्षेत्र में 30 अत्याधुनिक सार्वजनिक शौचालय बनकर तैयार हैं और 10 का निर्माण चल रहा है। इसके अलावा 300 सरकारी एवं 200 अन्य विद्यालयों में शैचालय बनाये गए हैं। उन्होंने कहा घरों में वर्ष 2014 तक मात्र 4000 शौचालय बने हुए थे, जबकि उसके बाद अब तक दो लाख 25 हजार 606 शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।

श्री सिन्हा ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए गाजीपुर घाट पर पैरासिबल कार्गों सेंटर का निर्माण किया गया है और अब यहां से किसान अपनी सब्जियां, फल एवं दूध के उत्पाद लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं। इसके निर्माण से सब्जियां विदेशों तक पहुंचने लगी हैं, जिससे किसानों का मुनाफा पहले से कहीं अधिक हो गया है।

उन्होंने बताया कि जखनियां से होकर गुजरने वाली बेसों नदी पर दो चेक डैम बनाने का काम पूरा कर लिया गया है और आगे भी ऐसे डैम बनाने का कार्य किया जाएगा। सैदपुर के अनैनी गांव में लॉजिस्टिक पार्क का निर्माण किया जा रहा है और कृषि विज्ञान केंद्र खोलने पर सहमति प्राप्त हो चुकी है। 85 करोड़ रुपये लागत की पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत ट्यूबेल के लिए अलग से विद्युत व्यवस्था करने का काम प्रगति पर है और इस साल के अंत तक इस परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि जिन गांवों में बिजली नहीं थी, वहां 208 करोड़ रुपये की लागत से बिजली पहुंचायी गई हैं। यहां 2672 नये बिजली ट्रांस्फॉर्मर लगाये गए हैं, जिससे 37029 घरों तक विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराये गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के माध्यम से गाजीपुर के 2704 गांवों और 9765 मजरों तक बिजली पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

उन्होंने संचार के क्षेत्र में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि गाजीरपुर में 2016 तक 30 जीबी डाटा की खपत थी, जो अब 3500 जीबी से अधिक हो गई है। इस प्रकार 100 गुण अधिक खपत हो गई है। जिले में 62 नए 2जीबीटीएस टावर और 178 नये 3जीबीएस टॉवर लगाये गए हैं। 54 जगहों पर वाईफाई हॉटस्पॉट सुविधा उपलब्ध करायी गई हैं। 4जीएलटी प्रणाली के तहत गाजीपुर के 25 ग्राम पंचायतों में 4जी वाई फाई सुविधा की सहमति प्राप्त कर ली गई है और प्रथम चरण में जिले के मारागंज में इसकी शुरुआत की जा चुकी है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com